राज्य
प्रभात खबर दरभंगा के डाक्टर सम्मान कार्यक्रम में शहर के नामचीन डाक्टरों एवं हस्तियों के बीच सुखद अनुभव रहा।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद =बिहार के विकास में डाक्टरों की भूमिका भी अहम है। आइये हम सब मिलकर संकल्प ले कि दरभंगा और बिहार के विकास में अपनी भूमिका को और मजबूत करें।
इस मौके पर प्रभात खबर के संपादक पवन प्रत्यय, पवन कुमार सुरेका, संरक्षक, चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स
विनोद कुमार सरावगी, सचिव, उत्तर बिहार उद्यान परिषद्
रिंकू झा, असिस्टेंट गवर्नर जोन 3, रोटरी क्लब
राघवेंद्र कुमार, उपाध्यक्ष, यूनेस्को क्लब ऑफ़ दरभंगा
तरुण मिश्रा, सचिव, लक्ष्मेश्वर पब्लिक लाइब्रेरी सहित कई चिकित्सक उपस्थित थे।