मधुबनी के फुलपरास विधानसभा में आयोजित कर्पूरी चर्चा में प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा बतौर मुख्यातिथि हुए शामिल
अतिपिछड़ा विरोधी भाजपा को केंद्र की गद्दी से अपदस्थ करने का संकल्प लें - उमेश सिंह कुशवाहा

त्रिलोकी नाथ प्रसाद =मधुबनी के कण-कण में समाजवादी संस्कार बसा है – उमेश सिंह कुशवाहा शुक्रवार को मधुबनी जिला के फुलपरास विधानसभा में जनता दल (यू0) द्वारा कर्पूरी चर्चा का आयोजन किया गया। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा मुख्यातिथि के तौर पर कार्यक्रम में उपस्थित रहें एवं दीप प्रज्वलित कर उन्होंने इस कार्यक्रम का विधिवत रूप से शुभारंभ किया।
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि फुलपरास की धरती से जननायक कर्पूरी ठाकुर का गहरा संबंध रहा है। इसी भूमि से वो विधायक बनकर समूचे बिहार का नेतृत्व किए थे। मैं फुलपरास के इस पवित्र माटी को नमन करता हूँ, जिसके कण-कण में समाजवादी संस्कार बसा हुआ है और यह मधुबनी जिला भी कई मायनों में खास है, यहाँ की मिट्टी में असाधारण क्षमता है, दुनिया के हर हिस्से में मधुबनी के लोगो ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। आज माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने जननायक कर्पूरी ठाकुर के आदर्शों पर चलते हुए वर्ष 2006 में अतिपिछड़े वर्गों के लिए पंचायती राज एवं वर्ष 2007 में नगर निकाय में आरक्षण का प्रावधान सुनिश्चित किया। मुख्यमंत्री जी के इस युगांतरकारी निर्णय के कारण समाज के अंतिम पंक्ति पर खड़े व्यक्ति को समाज का प्रतिनिधित्व करने का सामर्थ्य और विश्वास मिला।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जैसा की हम जानते हैं जननायक कर्पूरी ठाकुर हमेशा समाज के शोषित व वंचित वर्गों के लिए समर्पित रहते थे और मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जिस सामाजिक न्याय के साथ विकास की बात करते हैं, उसके मूल में भी समाज शोषितों एवं वंचितों का समावेशी विकास है। वर्ष 2008-9 में पिछड़ा और अतिपिछड़ा कल्याण विभाग का जो बजट 42 करोड़ 17 लाख रूपये था वो 2023-24 में बढ़कर 19 सौ करोड़ रुपये से अधिक हो गया। मुख्यमंत्री जी ने सिर्फ सामाजिक न्याय का नारा ही नहीं दिया बल्कि उन्होंने सामाजिक न्याय के सपनों को अपने संकल्पशक्ति से साकार भी किया है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पक्के मकान, शुद्ध पेयजल, बेहतर शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य, स्वरोजगार, महिला कल्याण सहित हर पैमाने पर मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने अतिपिछड़ा, दलित और शोषित समाज को मजबूत और सशक्त बनाने का काम किया है। हमें इस बात का गर्व होना चाहिए कि पूरे देश में अतिपिछड़ों एवं दलितों का सबसे बड़ा हिमायती माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार है।
श्री कुशवाहा ने देश के गृह मंत्री श्री अमित शाह पर भी निशाना साधते हुए कहा कि 16 सितंबर को झंझारपुर में श्री अमित शाह आ रहे है लेकिन हम आप सबों को आज आगाह करने आए हैं कि उनके जुमलो और झूठे वादों में इस बार नहीं आना है। पूर्णिया और लखीसराय में बीते महीनों उन्होंने जुमलों का बौछार किया था और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को भी केंद्र सरकार के कामों में गिनवाकर चले गए थे। मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में बिहार से ही विपक्षी एकता की शुरुआत हुई है इसलिए वो बार-बार बिहार आ रहे हैं लेकिन बिहार की जनता अब उनके बहकावें में नहीं आएगी। मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार सामाजिक ताना-बाना को मजबूत करते हुए समाज के सभी वर्गों के सहयोग से विकास की गाड़ी पटरी पर लाकर एक-एक कार्य कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ फिरकापरस्त ताकते हैं जिनकी आजादी की लड़ाई में कोई भूमिका नहीं थी वह अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर देशवासियों का ध्यान मूल समस्याओं से भटक रहे हैं। भाजपा राम के नाम पर हमारे नौजवानों के हाथों में कलम की जगह तलवार देने और उन्हें धार्मिक उन्माद की तरफ धकेलने का काम कर रही हैं जिससे समाज में तनाव पैदा हो रहा है। मगर सच्चाई यह है कि भाजपा को हिंदुत्व और राष्ट्रवाद से कोई मतलब नहीं है इन्हें सिर्फ् धर्म की आड़ में अपनी राजनीति रोटी से सेंकनी है।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अवसरवादी और समाज में विभेद पैदा करने वाली ताकतों को मुंहतोड़ जवाब देने और बड़ा लक्ष्य पाने के लिए हमें अतिपिछड़ा समाज को अलग-अलग जातियों में नहीं बल्कि एक सामूहिक शक्ति के रूप में देखना होगा। इस कपूरी चर्चा के माध्यम से हमें अपनी सामाजिक एकजुटता और राजनीतिक जागरूकता का परिचय देते हुए माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के विचारों एवं कार्य को गांव-गांव और जन-जन तक पहुंचना है और 2024 के लोकसभा चुनाव एवं 2025 के विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक सफलता हासिल करने का संकल्प लेना है। कर्पूरी चर्चा के तहत आज मधुबनी जिला के फुलपरास विधानसभा में हमारा कार्यक्रम निर्धारित था, इसके अलावे प्रदेश के सात विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में आज कर्पूरी चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। मुंगेर जिला के तारापुर विधानसभा, बेगूसराय जिला के साहेबपुर कमाल विधानसभा, नवादा जिला के गोविंदपुर विधानसभा, भोजपुर जिला के जगदीशपुर विधानसभा, वैशाली जिला के महुआ विधानसभा, सीतामढ़ी जिला के रून्नीसैदपुर विधानसभा में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से बिहार सरकार की परिवहन मंत्री श्रीमती शीला मंडल, माननीय सांसद श्री रामनाथ ठाकुर, माननीय सांसद श्री रामप्रीत मंडल, माननीय विधायक श्री रामविलास कामत, माननीय विधायक श्री गुंजेश्वर शाह, पूर्व मंत्री श्री लक्ष्मेश्वर राय, पूर्व विधायक श्री जगत नारायण सिंह, पूर्व विधान परिषद श्री विनोद कुमार सिंह, प्रमंडल प्रभारी जनाब अब्दुल कयूम अंसारी, जिलाध्यक्ष श्री सतेंद्र कामत, मुख्यालय प्रभारी श्री वासुदेव कुशवाहा, श्री रणविजय कुमार, विधानसभा प्रभारी श्री अंजीत चैधरी सहित पार्टी के अन्य गणमान्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण मौजूद थे।