ठाकुरगंज : नशा तस्कर पर थानाध्यक्ष कलीम का प्रहार
अपराध नियंत्रण को लेकर रेगुलर थाना क्षेत्र में थानाध्यक्ष द्वारा वाहन जांच कराया जाने लगा जिससे चोरी की घटना में भी कुछ हद तक लगाम लगी है

किशनगंज, 15 सितंबर (के.स.)। फरीद अहमद, जिला के जियापोखर थाना क्षेत्र में लगातार एमडीएमए नामक नशीला पदार्थ का तस्करी बिक्री व सेवन आम हो गया था क्षेत्र से आए दिन सुनने को मिल रहा था कि लोग उक्त नशीला पदार्थ को रजनीगंधा इत्यादि में मिलाकर करते हैं लेकिन तस्कर पुलिस की पहुंच से बहुत दूर था तभी जियापोखर थानाध्यक्ष के रूप में कलीम आलम ने 23.06.23 को पदभार ग्रहण किया और नशा तस्करों को पकड़ने के लिए तरकीब लगाने लगे। तकरीबन पद स्थापित के दो महीने में ही थानाध्यक्ष कलीम आलम ने मो० आलम उर्फ बच्चादीन मिर्चान बस्ती बंदरझूला जियापोखर थाना निवासी के पास से गुप्त सूचना के आधार पर 5.240 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया और अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जिसके बाद क्षेत्र में थानाध्यक्ष कलीम के चर्चे होने लगे। कार्रवाई के बाद से नशा तस्करों में हड़कंप मच गया। अपराध नियंत्रण को लेकर रेगुलर थाना क्षेत्र में थानाध्यक्ष द्वारा वाहन जांच कराया जाने लगा जिससे चोरी की घटना में भी कुछ हद तक लगाम लगी है और नशा कारोबारियों में भी हड़कंप मचा हुआ है। लगातार शराबबंदी कानून को प्रभावशाली बनाने को लेकर थाना क्षेत्र में छापेमारी भी चलाया जा रहा है साथ ही एसएसबी के साथ सीमा क्षेत्र में जॉइन पेट्रोलिंग सहित मीटिंग भी की जा रही है। लगातार वाहन चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट के वाहन चला रहे लोगों को थानाध्यक्ष द्वारा दुर्घटना से बचाव हेतु बातें बताते हुए हेलमेट लगाकर वाहन चलाने की अपील भी करते हैं। थानाध्यक्ष कलीम आलम द्वारा थाना कांड संख्या 12/23 अपहृत को भी सकुशल बरामद किया। क्षेत्र में थानाध्यक्ष कलीम आलम द्वारा किए जा रहे कार्यों की सरहाना हो रही है और लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। क्षेत्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार जब से कलीम आलम जियापोखर थाना में पदस्थापित हुए और नशा तस्करों पर कार्रवाई की तब से क्षेत्र में नशा का सेवन करने वालों में भी थोड़ा बहुत कमी आई है।