ठाकुरगंज : समझाने के बाद भी विकास कार्य के गुणवत्ता में मुखिया करते हैं कमी: जे.ई. राजकुमार
आखिर इस तरीके से विकास कार्य की योजना के गुणवत्ता को लेकर जिम्मेदार कौन होगा पदाधिकारी या पंचायत का मुखिया ?

किशनगंज, 12 सितंबर (के.स.)। फरीद अहमद, जिला के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत डुमरिया पंचायत में कचरा घर निर्माणाधीन है जिसमें घटिया और लोकल बालू का प्रयोग कर भवन बनाया जा रहा है जिससे कचरा घर निर्माण के गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं। बिना सूचना पट लगायें हुए ही कार्य करवाया जा रहा है और कार्य में अनियमित बरती जा रही है। सोमवार को इस संबंध में व्हाट्सएप के माध्यम से बालू का वीडियो भेज कर संबंधित जेई राजकुमार से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुखिया मनमानी करते हुए योजना का काम करवाते हैं मेरे द्वारा लाख समझाने के बाद भी विकास कार्य में अनियमित बरतते हैं और गुणवत्ता में कमी करते हैं। मेरे द्वारा बोलने पर मुखिया पुत्र द्वारा मुझे तरह-तरह से धमकाया भी जाता है कभी कहता है मैं नेता हूं ट्रांसफर करवा दूंगा, कभी कहता है मैं अपने योजना का जेई बदल दूंगा। तरह तरह से धमकाने का आरोप जेई मुखिया पुत्र पर लगायें है। आगे उन्होंने कहा कि यह योजना तकरीबन सात लाख रुपए की लागत का है। प्राप्त जानकारी के अनुसार डुमरिया पंचायत के मुखिया का नाम लतेफुर रहमान है। स्थानीय कई लोगों ने नाम ना बताने की शर्त पर कहा की इसी तरीके से शुरुआत से ही कचरा घर का कार्य किया जा रहा है। आखिर इस तरीके से विकास कार्य की योजना के गुणवत्ता को लेकर जिम्मेदार कौन होगा पदाधिकारी या पंचायत का मुखिया ? जेई द्वारा मुखिया पुत्र पर लगाया गये आरोप को लेकर जब मुखिया पुत्र आजाद अंजुम से दुरभाष के माध्यम से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा की जेई द्वारा लगाए गए आरोप गलत है ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है।