अपराध

नालंदा में युवा जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष पर जानलेवा हमला।…

सोनू यादवहिलसा (नालंदा):-छात्रा और नर्सिंग कॉलेज के प्राचार्य के बीच नामंकन के विवाद को समझौता कराने पहुचे जदयू नेता को महंगा पड़ गया। नर्सिग कॉलेज के प्राचार्य व स्टाप ने मिलकर युवा जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष विकास कुमार पर जानलेवा हमला कर दिया है।जिससे वे गम्भीर रूप से जख्मी हो गए है।इस दौरान बदमाशो ने दहशत फैलाने के अदेश्य से हवाई फायरिंग भी किया गया है।जदयू नेता पर हमला करने बाले दो बदमाश को पुलिस हिरासत में लिया है। घायल जदयू नेता विकास कुमार ने बताया कि शनिवार को हिलसा में अपने साथियों के साथ बैठकर राजनीति गप्पे कर रहे थे तभी जदयू छात्र संघ के एक साथी बंटी कुमार ने फोन किया कि हमारे बहन को बीएससी नर्सिग में नामंकन कराने के लिये चिकसौरा रोड स्थित निजी नर्सिग कॉलेज के संचालक द्वारा एक लाख रुपया लिया है न तो अब तक नामंकन का कोई रशीद या फ्रूफ दिया गया है रशीद मांगने पर गाली गलौज व पैसा नही लौटाने की बात कह रहा है। मामले को समझने या फिर समझौता कराने के ख्याल से युवा जदयू के प्रखंड अध्यक्ष रूपेश पटेल के साथ नर्सिंग कॉलेज संस्थान में पहुचे जहाँ पहले से छात्र नेता बंटी कुमार अपने बहन और बहनोई के साथ बैठा था। कॉलेज के संचालक व कुछ स्टाप सामने आए जब उनसे इस बात को लेकर समझने की कोसिस किया कि हम पर ही उलझ गए कहा यहां से चुपचाप चले जाओ नही तो दिक्कत हो जायेगा इतना कहना कॉलेज के अंदर और इर्द गिर्द खड़े आधा दर्जन से अधिक की संख्या में उनके गुर्गे जो शराब के नशे में थे हमलोग पर टूट पड़ा और यह कहते हुए हमला कर दिया कि कॉलेज रंग से चलता है तुम्हारे जैसे नेता को कभी भी देख लेने की चेतावनी दी।फिर क्या हाथ मे लिये मोटा फटा और लाठी एव पिस्तौल के वट से प्रहार कर जख्मी कर दिया किसी तरह से हमारे साथी भागकर जान बचाये।बदमाशो ने दहशत फैलाने के अदेश्य से फायरिंग भी किया।घटना की खबर सुन लोग पहुचे उसके बाद उन्हें इलाज के लिये हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया। जहां इलाज चल रहा है।उन्होंने यह दावा किया है कि कॉलेज फर्जी हो सकता है बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहा होगा तभी तो नामंकन के नाम पर ठगी किया जा रहा है। इस मामले की जांच होनी चाहिये स्थानीय पदाधिकारी से जांच करने की मांग किया है।

बीएससी नर्सिग में नामंकन के एवज में छात्रा से लिया था एक लाख रुपया, रशीद मांगने पर छात्रा के साथ किया अभद्र व्यवहार

पटना के हनुमान नगर निवासी निशु कुमारी ने बीएससी नर्सिग में नामंकन के लिये हिलसा पश्चिम वाईपास रोड स्थित ओपेन माइंड नर्सिंग नामक कॉलेज में एक लाख रुपया दे रखा था शनिवार को वे नामंकन की रशीद लेने के लिये कॉलेज पहुची जहाँ कॉलेज के प्राचार्य ने छात्रा के साथ न सिर्फ अभद्र व्यवहार किया बल्कि बीच बचाव करने गए जदयू नेता विकास कुमार को पिस्तौल के वट से मारपीट कर जख्मी कर दिया है ।तथा सोने के चैन, नगद रुपया एव महत्वपूर्ण कागजात लेकर भाग गए घटना के सम्बंध में छात्रा निशु कुमारी के द्वारा हिलसा थाना में कॉलेज के प्राचार्य उपेंद्र कुमार, धनंजय कुमार को नामजद व पांच अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज के लिये आवेदन दिया है। थानाध्यक्ष गुलाम सरवर ने बताया कि आवेदन मिला है मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button