प्राचीन मंदिर से ठाकुर जी की मूर्ती समेत हजारो की चोरी।….

गुड्डू कुमार सिंह /आरा : तरारी प्रखण्ड के सिकरहटा थाना क्षेत्र अनतर्गत कुरमुरी के प्राचीन हनुमान मंदिर से किसी असामाजिक तत्व ने श्री ठाकुर जी की मूर्ति चोरी कर ली। मंदिर से जुड़े लोगों ने थाने में पहुंचकर आवेदन देकर घटना के राजफाश की मांग की है।
कुरमुरी गाँव के बाहर में प्राचीन हनुमान मंदिर स्थित है। मंदिर आबादी से हटकर स्थित है और गाँव के सैकड़ों श्रद्धालु प्रतिदिन मंदिर में आते हैं। सोमवार को प्रतिदिन की भांति सुबह पुजारी व श्रद्धालु मंदिर पहुंचे तो सब ठीक-ठाक था। मगलवार की सुबह के समय जब पुजारी प्रतिदिन की भांति मंदिर पहुंचा तो वहां देखा कि मंदिर से श्री ठाकुर जी की पीतल की प्राचीन मूर्ति ,सिहासन अठारह जोडी झाल व पुजा के बर्तन अपने स्थान से गायब थी,व मंदिर का दरवाजा खुला था। मूर्ति गायब की सूचना पुजारी द्वारा मंदिर से जुड़े लोगों को दी गई तो तुरंत मंदिर की कमेटी के लोग मौके पर पहुंचे और मूर्ति की तलाश की, लेकिन मूर्ति नहीं मिली। वहीं पर मूर्ति के कपड़े पड़े थे। मूर्ति गायब हो जाने की सूचना फैलते ही श्रद्धालुओं में रोष फैल गया और मौके पर पहुंच कर घटना पर रोष जताया। श्रद्धालु एकत्रित होकर थाने पहुंचे और तहरीर देकर घटना के राजफाश की मांग की। आवेदन देने वालों में पुजारी राधेश्याम सिंह ,जिला पार्षद सदस्य गिरिशनन्दन उर्फ राकेश सिंह ,किसान नेता छोटे सिंह आदि श्रद्धालु रहे। थानाध्यक्ष पवन कुमार ने श्रद्धालुओं को आश्वासन दिया कि मामले का राजफाश किया जाएगा। जिसने भी ऐसा कार्य किया है, उसे किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।वही किसान नेता छोटे सिंह का कहना है कि तरारी प्रखण्ड के प्रत्येक गाँव में फैलते मादक पदार्थ हिरोईन का प्रतिफल है ,।समय रहते अगर सरकार नही चेती तो बिहार का युवा पीढ़ी पुरी तरह नशे के गिरपफ्त में होगी ,व बिहार नशेडियों के नाम से बिख्यत हो जायेगा।बिहार सरकार एक ओर शराब मुक्ती के नाम पर नौटंकी कर रही है वही दुसरी तरफ युवा पीढी मादक पदार्थ हिरोईन के गिरफ्त में फंसते जा रहे है।