राज्य

जमशेदपुर, सूर्य मंदिर कमिटी एवं जमशेदपुर पूर्वी क्षेत्र की जनता ने मिलकर इसके विरोध मे सोमवार कों आक्रोश रैली निकाली। और उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा।…

तारकेश्वर गुप्ता : जमशेदपुर, विगत दिनों जमशेदपुर के सिदगोड़ा स्थित सूर्य धाम परिसर मे क्षेत्र के विधायक सरयू राय द्वारा स्विमिंग पुल बनाये जाने कों लेकर अब विरोध जोर शोर से शुरू हो चूका है. सूर्य मंदिर कमिटी एवं जमशेदपुर पूर्वी क्षेत्र की जनता ने मिलकर इसके विरोध मे सोमवार कों आक्रोश रैली निकाली और उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। साकची स्थित आमबागान मैदान से यह रैली निकाली गई जो जिला मुख्यालय पहूंचकर प्रदर्शन मे तब्दील हो गई।

इस दौरान सभी ने हाथों मे भगवा झंडा लेकर प्रदर्शन किया, खासकर इस प्रदर्शन रैली मे बड़ी संख्या मे महिलाएं शामिल हुई.

आपको बता दें विधायक सरयू राय ने सूर्य धाम परिसर मे विगत दिनों स्विमिंग पुल का उद्घाटन किया था , और आगे वहां स्पोर्ट्स हब बनाने का प्रस्ताव भी दिया है , और इसी का विरोध मंदिर कमिटी एवं क्षेत्र की जनता कर रही है।

मंदिर कमिटी के अनुसार सूर्य धाम आस्था का केंद्र है और आस्था के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
इन्होने कहा की जब से सरयू राय विधायक बने है, तब से लगातार वें सूर्य धाम के माहौल कों बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन अब इसे क्षेत्र की जनता बर्दाश्त नहीं करेंगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!