District Adminstrationकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : चेहल्लुम एवं जन्माष्टमी पर्व पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु जिला शांति समिति और नागरिक एकता मंच के साथ बैठक आयोजित

पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था एवं सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने हेतु जिला नियंत्रण कक्ष दूरभाष संख्या 06456225152 क्रियाशील रहेगा

किशनगंज, 04 सितंबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में आगामी चेहल्लुम एवं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व के शुभ अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु जिला शांति समिति और नागरिक एकता मंच के साथ बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित की गई। साथ ही, सभी बीडीओ और सीओ के साथ पर्व पर विधि व्यवस्था से संबधित वीसी के माध्यम से समीक्षा हुई। जिले भर में आगामी पर्व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने हेतु सभी महत्वपूर्ण तथा संवेदनशील स्थलों पर दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था एवं सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने हेतु जिला नियंत्रण कक्ष दूरभाष संख्या 06456225152 क्रियाशील रहेगा। शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण, अमन चैन, आपसी भाईचारगी के साथ आगामी पर्व संपन्न कराने हेतु सभी सदस्यगणों ने अपने-अपने सुझाव साझा किए। जिसमें साइबर सेल के द्वारा सोशल मीडिया पर नज़र रखने का निर्देश दिया गया।डीएम ने अपील किया कि गंगा जमुनी तहजीब को बनाये रखें। जन्माष्टमी का शोभा यात्रा और चहल्लुम का जुलूस दोनो को अलग रखने हेतु अलग रूट का निर्देश दिया गया। संवेदनशील जगह पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया। डीएम ने कहा कि जुलूसों का शत प्रतिशत लाइसेंस होना अनिवार्य है, डीजे पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे, जुलूस निर्धारित रूट के अनुसार निकाले जाएंगे। एसडीएम ने संबोधन में कहा कि पर्व के अवसर पर शरारती एवं असामाजिक तत्वों, सौहार्दपूर्ण वातावरण बिगाड़ने वालों पर निगरानी कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया के माध्यम से भ्रामक एवं धृणात्मक खबर फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभ्य समाज में एकता का परिचय दें, किसी प्रकार की घटना की पूर्व सूचना ससमय भेजें। डीएम श्रीकांत शास्त्री ने अपने संबोधन में कहा कि आगामी पर्व शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जाए, माता-पिता, अभिभावक अपने बच्चों पर निगरानी एवं नियंत्रण रखें, बच्चों को सभ्यता एवं शिक्षा का प्रेरणा दें। समिति के सभी सदस्यगण अपने क्षेत्रों में लोगों के बीच सदभावना पूर्वक पर्व मनाने के लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी विभिन्न सामाजिक संगठनों के सचिव, अध्यक्ष, नागरिक एकता मंच और जिला शांति समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!