अपराध

हत्या कांड में संलिप्त मुख्य अभियुक्त हथियार और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार।…

गुड्डू कुमार सिंह/आरा:-अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस जारी.. नवादा थानान्तर्गत हत्या कांड में संलिप्त मुख्य अभियुक्त हथियार और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार:-वादी देवेन्द्र कुमार राम, पे०- स्व० कृष्ण कुमार राम, सा०- देवरथ, थाना- बड़हरा, जिला- भोजपुर के द्वारा एक आवेदन पत्र दिनांक – 25.08.2023 को आरा नगर थानान्तर्गत समर्पित किया गया, जिसमें उल्लेख किया गया हैं।

कि दिनांक-23.08.2023 की रात्रि में वादी को उनकी पत्नी के द्वारा बताया गया कि गांव के ही एक व्यक्ति अभिषेक कुमार के मोबाईल नम्बर पर अंकुर पाण्डेय, पे०-छोटे लाल पाण्डेय, साO – देवरथ, थाना- बड़हरा, जिला- भोजपुर के द्वारा कॉल करके बताया गया कि वादी के पुत्र रौनक कुमार उर्फ राजू कुमार को गोली लगी हैं, जिसे ये पारस अस्पताल, पटना में ईलाज कराने लेकर आये हैं। उसके बाद वादी पारस अस्पताल, पटना पहुँचा, जहाँ देखा कि इनके बेटे के पंजरी में गोली लगी हैं। और इसका ईलाज चल रहा हैं। वहाँ अस्पताल में मौजूद

1. अंकुर पाण्डेय, पे०-छोटे लाल पाण्डेय एवं 2. राजू कुमार, पे० – विरेन्द्र राय, दोनों सा०- देवरथ, थाना-बड़हरा, जिला – भोजपुर से वादी के द्वारा पूछा गया कि ये घटना कैसे हुई तो इन दोनों के द्वारा बताया गया कि गांव के ही मोहित कुमार, पे० – संजय राय, साO – देवरथ की पत्नी का डिलेवरी हुआ था, उनके बच्चा को जोन्डिस का शिकायत होने पर आरा में विवेकानन्द अस्पताल में भर्ती कराए थे। जिसका खाना मोहित कुमार के कहने पर उसके टेम्पू से 1. मोहित कुमार, पे० – संजय राय, 2. राजू राय, पे०-विरेन्द्र राय, 3. अंकुर पाण्डेय, पे०-छोटे लाल पाण्डेय, 4. रोहित कुमार, पे० – शिवचन्द्र राय, 5. चंदन कुमार, पे० – शिवमंगल राम, सभी सा०- देवरथ, थाना- बड़हरा, जिला – भोजपुर के साथ वादी का बेटा रौनक कुमार उर्फ राजू कुमार खाना लेकर अस्पताल गया था, जहाँ खाना देने के बाद रात्रि करीब 21:00 बजे सभी लोग उसी टेम्पू से मौलाबाग स्थित रोहित कुमार के रूम पर जाने के लिए निकले। टेम्पू से जाने के क्रम में वादी का बेटा टेम्पू चालक के बायें तरफ बैठा था। जैसे ही ये लोग पकड़ी चौक से रमना मैदान की ओर जाने के क्रम में जहाँ कचरा लगा हुआ था, उसी समय पीछे से एक मोटरसाईकिल पर सवार दो व्यक्ति टेम्पू के बाये तरफ से पीछा करते हुए आए और फॉयर करके आगे की ओर भाग गये। जिसे ये लोग नहीं पहचानते हैं। तभी वादी का बेटा रौनक कुमार उर्फ राजू कुमार के द्वारा बताया गया कि मुझे गोली लग गयी हैं। जिसे ईलाज हेतु सदर अस्पताल, आरा ले जाया गया जहाँ डाक्टरों के द्वारा इसे पटना रेफर कर दिया गया, पटना स्थित पारस हॉस्पीटल में ईलाज के क्रम में वादी के बेटे की मौत हो गई। इस संबंध में आरा नवादा थाना कांड सं0-611/23, दिनांक- 26.08.23, धारा-302 / 34 भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया।

अद्योहस्ताक्षरी द्वारा उक्त घटना की सत्यता एवं घटना में संलिप्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु सहायक पुलिस अधीक्षक – सह – अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर आरा के नेतृत्व में पु०नि० – सह – थानाध्यक्ष आरा नवादा थाना, टेक्निकल टीम एवं थाना के सशस्त्र बलों के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा आसूचना संग्रह / तकनीकी सूचना एवं पुलिस मुख्यालय से आये फोरेंसिक जॉच टीम की मदद से उक्त घटना की सत्यता की जाँच की गई तो पता चला कि वादी के बेटे के खून का सैम्पल एवं खून लगा हुआ कपड़ा मौलाबाग में स्थित रोहित कुमार के रूम से पाया गया।

उसके बाद गठित टीम के द्वारा उक्त पाँचों अभियुक्तों से पूछताछ किया गया तो इनलोगों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में उक्त घटना को इन लोगों के द्वारा ही कारित करने की बात स्वीकार की गई, जिसके बाद पाँचों अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था तथा उक्त घटना में संलिप्त 01 अन्य अभियुक्त मनोज दुबे उर्फ राधे उर्फ मोनु, पे० – जयराम दुबे, सा० – सलेमपुर, थाना- धोबहा ओ०पी०, जिला – भोजपुर को 01 पिस्टल एवं 02 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया हैं। उक्त घटना में साक्ष्य छुपाने में इन लोगों का मदद करने वाले मकान मालिक फिरार हो गया हैं जिसकी गिरफ्तारी हेत निरंतर रेड / छापामारी की जा रही हैं। फलाफल की विवरणी इस प्रकार हैं।

गिरफ्तार अभियुक्त मनोज दुबे उर्फ राधे उर्फ मोनु, पे० – जयराम दुबे, सा०- सलेमपुर, थाना- धोबहाँ ओ0पी0, जिला – भोजपुर का अपराधिक इतिहास इस प्रकार हैं:-

• सेनारी (जमशेदपुर ) थाना कांड सं0-32 / 23, दिनांक- 11.03.2023, धारा-326/307/ 120बी भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट तथा परिवर्तित धारा 302 / 326 / 120बी भा0द0वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट जिसकी सूचना भोजपुर पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रेस वार्ता कर दि गई।

Related Articles

Back to top button