राजनीति

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रक्षा बंधन पर दिया तोहफाः लाजवंती झा।…

त्रिलोकी नाथ प्रसाद । आज भाजपा प्रदेश कार्यालय के कैलाशपति मिश्र सभागार में भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती लाजवंती झा के द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमें प्रधानमंत्री जी के द्वारा गैस के दाम में 200 रूपये की कमी करने के लिए बिहार महिला मोर्चा की ओर से धन्यवाद दिया गया ।

केंद्रीय कैबिनेट के इस फैसले का लाभ सभी घरेलू गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं को मिलेगा । सरकार के इस फैसले का फायदा 33 करोड़ उपभोक्ताओं को मिलेगा । देशभर के सभी एलपीजी सिलेंडर उपभोक्ताओं के लिए दाम 200 रुपये कम हो गई है । उज्ज्वला स्कीम के तहत पहले से मिल रही 200 रुपये की सब्सिडी के अलावा इस स्कीम के सभी उपभोक्ताओं को 200 रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी मिलेगी। मोदी जी के इस फैसले के बाद उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को कुल 400 रुपये की सब्सिडी मिलेगी । उज्ज्वला योजना के तहत देशभर में 9 करोड़ 60 लाख परिवारों को गैस कनेक्शन दिया गया है । उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के खाते में 400 रुपये आएंगे । यानी उन्हें सिलेंडर 703 रुपये का पड़ेगा । यानी उज्ज्वला कस्टमर्स के लिए 400 रुपये की सब्सिडी और अन्य ग्राहकों के लिए 200 रुपये की सब्सिडी मिलेगी यह सब्सिडी कल से ही लागू कर दी गई है ।

प्रधानमंत्री जी ने रक्षाबंधन के अवसर पर गैस सिलेंडर का दाम कम करके हम सभी बहनों के लिए बहुत ही अच्छा तोहफा दिया है जिससे सभी बहनों में खुशी के लहर है । निश्चित रूप से यह फैसला घरेलू बजट में सहायता करेंगी क्योंकि हम महिलाएं एक-एक पैसे की बचत करके अपना घर चलाती हैं । एक तरफ जहां प्रधानमंत्री जी ने रक्षाबंधन के अवसर पर हम बहनों को तोहफा दिया है वहीं दूसरी तरफ बिहार सरकार ने रक्षाबंधन की छुट्टी काटकर हिंदू धर्म विरोधी कार्य करने का काम किया है । उनके चेहरे से नकाब हटता जा रहा है कि किस तरह से वह सत्ता के मद में चूर है । आने वाले चुनाव में हम बहने उन्हें सबक जरूर सिखाएंगी ।

इस अवसर पर प्रदेश मीडिया प्रभारी राकेश सिंह, महिला मोर्चा प्रदेश महामंत्री शोभा सिंह, कार्यालय मंत्री चिंता ओझा एवं सह कार्यालय मंत्री शशी वेल्डीहर उपस्थित रही ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!