राज्य

जमशेदपुर, अरका जैन यूनिवर्सिटी अंग्रेजी और बायोटेक विभाग का इंडक्शन सत्र आयोजित ।

तारकेश्वर गुप्ता : जमशेदपुर : अरका जैन यूनिवर्सिटी के अंग्रेजी और बायोटेक्नोलॉजी विभाग के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों का आज सात दिवसीय इंडक्शन सत्र का समापन हुआ। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अपने विभागीय शिक्षकों के अलावे बोर्ड ऑफ़ मैनेजमेंट चेयरपर्सन प्रो एसएस रज़ी, निदेशक सह कुलसचिव अमित कुमार श्रीवास्तव, निदेशक परिसर डॉ अंगद तिवारी से परिचित हुए एवं कई अन्य अतिथि वक्ताओं को सुना। विद्यार्थियों ने विभाग द्वारा किये गए प्रयासों के लिए शिक्षकों के प्रति आभार जताया । उन्होंने कहा कि विभागीय विषयों के अलावे विभिन्न अन्य आयामों के साथ-साथ रोजगारपरक भाषाई दक्षता एवं व्यक्तित्व विकास पर भी इस इंडक्शन के दरम्यान व्याख्यान आयोजित किये गए ।

इस अवसर पर उद्घाटन सत्र में जमीपोल प्राइवेट लिमिटेड के पूर्व प्रबंध निदेशक पीएस रेड्डी मुख्य अतिथि रहे एवं योग क्रिया, मानसिक तनाव संतुलन विधि, खेल, फिल्म स्क्रीनिंग समेत कई कार्यक्रम आयोजित किये गए। एंटी-रैगिंग पर नाटक भी मंचित किया गया साथ ही जेंडर सेन्सिटिज़ेशन, ह्यूमन वैल्यूज, एनएसएस, एनसीसी आदि पर छात्रों को जानकारियां दी गयीं।

इस अवसर पर अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष प्रो राजकुमारी घोष एवं बायोटेक के डॉ संतोष कुमार सिंह ने सभी छात्रों को उनके समर्पण एवं तन्मयता के लिए धन्यवाद देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी। इस कार्यक्रम में प्रो राजकुमारी घोष, डॉ रूपा सरकार, डॉ मनोज पाठक, शाहीन फातमा, डॉ संतोष कुमार सिंह, डॉ ज्योति खुराना एवं डॉ प्रतिमा श्रीवास्तव की अहम भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!