माँ बरेजी मंदिर ट्रस्ट, द्वारा बुढ़वा महादेव जेठवार में महा रुद्राभिषेक व पौधा रोपण का हुआ आयोजन

गुड्डू कुमार सिंह तरारी प्रखंड के जेठवार गाँव में बुढ़वा महादेव के प्रांगण में महा रुद्राभिषेक और पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें प्रखंड के विभिन्न गावों के हजारों लोगों ने भगवान शिव का रुद्रा अभिषेक किया।. माँ बरेजी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रकाश राय ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा सावन के महीने में भगवान भोलेनाथ के रुद्रा अभिषेक का विधान है. ।इस साल जन मानस कि खुशहाली के लिए सामूहिक रूप से महा रुद्राअभिषेक कराने व प्रकिर्तिक संतुलन को बनाये रखने के लिए पौधरोपण किया गया।. ट्रस्ट के सचिव श्री विजय राय व जेठवार पंचायत के मुखिया श्री मुन्ना कुमार ने बताया कि इस वर्ष की गर्मी ने देशवासियों को आगाह है कि अगर अब भी मानव समाज नही जागरूक हुआ तो आने वाले वर्षो में जीना मुश्किल हो जाएगा.। इसके जागरूकता हेतू बुढ़वा महादेव मंदिर प्रांगण के आसपास आज 151 पौधा लगाया गया है. और पुरे प्रखंड में भी पौधरोपण का कार्यक्रम चलाया जाएगा. महा रुद्राअभिषेक के मुख्य जजमान हृदयनन्द सिंह ने बताया कि इस क्षेत्र में पहली बार इतने बड़े स्तर पर इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है.
जेठवार गाँव के ही वयोवृद्ध श्री सुरेश राय ने बताया कि इस वर्ष पानी के बिना खेती की हालत बहुत ही ख़राब है.। प्रखंड सहित पुरे देश में बारिश हो इसी कामना के साथ महादेव का पूजन किया जा रहा है।. कार्यक्रम में शामिल गणमान्य लोगों में श्री रंजन राय, श्री विनय राय समाजसेवी, सुशील कुमार,वर्तमान हृदया सुरेंद्र सिंह, सतन सिंह, लोरपोछन सिंह, भूपेंद्र राय, श्रीनिवास राय, छोटन राय, किशोर राय, श्रीभगवान राय जनार्दन राय, जयमंगल राय, शम्भू राय, सत्यनारायण राय लालमोहन राय बद्री नारायण राय, लालबहादुर राय, अमरेंद्र राय आदि शामिल हुए.