ठाकुरगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : खेल दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन

19वीं वाहिनी की समवाय धनतोला, कद्दूभीता, सुखानी और पाथामारी के बीच वॉलीबॉल मैच कराया गया जिसमें समवाय, सुखानी विजयी रही और इनका फाइनल 29 अगस्त को अयोजित किया जाएगा

किशनगंज, 21 अगस्त (के.स.)। धर्मेंद्र सिंह, सोमवार को उच्च मुख्यालय के आदेशानुसार एवं स्वर्णजीत शर्मा, कमान्डेंट, 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, ठाकुरगंज के दिशा-निर्देश पर वाहिनी में विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ किया गया। जिसमें वॉलीबॉल, लोंग जम्प, हाई जम्प, बैडमिंटन, लॉन टेनिस एवं रस्सा-कस्सी प्रतियोगिताएं आयोजित की जानी हैं। सर्वप्रथम द्वितीय कमान अधिकारी, अनूप रोबा कच्छप के द्वारा आज खेले जाने वाले वॉलीबॉल मैच के प्रतिभागियों को शुभकामनायें देते हुए खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया और प्रतिभागियों एवं समस्त बलकर्मियो को बताया गया कि, भारत में राष्ट्रीय खेल दिवस प्रत्येक वर्ष 29 अगस्त को मनाया जाता है इस दिन भारत के दिग्गज हॉकी प्लेयर मेजर ध्यान चन्द का जन्म हुआ था। मेजर ध्यान चन्द को हॉकी का जादूगर कहा जाता है। उन्होंने हॉकी खेल में भारत का नाम ऊँचा किया था, इस लिए इनके जन्म दिन को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है। राष्ट्रीय खेल दिवस मनाने का उद्देश्य लोगों को विभिन्न खेलों और खेल की भावनाओं से परिचित कराना है तथा खेलों के प्रति लोगों का ध्यान आकर्षित करना है। खेलों को बढ़ावा देने के लिए देश तथा राज्यों में नियमित रूप से अनेक खेलों का आयोजन कराया जाता है। राष्ट्रीय खेल दिवस मनाने का उद्देश्य लोगों को खेलों के प्रति जागरूक करना है। किसी भी देश की उपलब्धियों में खेल का भी प्रमुख स्थान होता है खेल के यही सच्चे खिलाडी अपने प्रतिभा के बल पर विश्व पटल पर उस देश का नाम ऊचा करते है साथ में खेलकूद करने से आपसी तालमेल मेलजोल की भी भावना बढती है। खेलों के इसी महत्व के कारण अलग-अलग देशों के बीच भी अब खेलकूद का आयोजन बड़े पैमाने पर किया जाने लगा है जिसके कारण विभिन्न देशों के लोग एक दुसरे के करीब भी आते है और उनमे खेलकूद के जरिये आपसी प्यार और सहयोग की भावना भी बढती है। गौर करे कि 19वीं वाहिनी की समवाय धनतोला, कद्दूभीता, सुखानी और पाथामारी के बीच वॉलीबॉल मैच कराया गया जिसमें समवाय, सुखानी विजयी रही और इनका फाइनल 29 अगस्त को अयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम को अयोजित करने में उप कमांडेंट जगजीत बहादुर जेगवार, सहायक कमान्डेंट सुनील कुमार, निरीक्षक स्वरूप चंद, शंकर कुमार मंडल, उपनिरीक्षक दिनकर कुमार मिश्रा, नरेश कुमार, सहायक उपनिरीक्षक गिरधारी राम एंव अन्य बल कार्मिकों ने योगदान दिया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!