राज्य

शहीद धीरज कुमार यादव के स्मृति में इंगलिशपुर बनेगा ,शहीद द्वार-भाई दिनेश।…

गुड्डू कुमार सिंह /आरा। तरारी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत इमादपुर थाना क्षेत्र के पश्चिमी इंग्लिश गांव पहुंच जवान धीरज कुमार के शव यात्रा में शामिल हुए,अंतिम संस्कार में शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित करते पीड़ित परिवार से मिलकर संत्वना प्रकट की। शहीद धीरज कुमार यादव के पिता वं भाई के निवेदन पर भाई दिनेश ने कहा कि शहीद धीरज कुमार यादव के स्मृति में उनके पैतृक गांव इंगलिशपुर मुख्य पथ पर स्मृति द्वार निर्माण जन सहयोग से कराने का आश्वासन दिया।

इस दौरान रितेश कुमार,रबी यादव, मनोज यादव,गोपाल पांडे,अविनाश पांडे, अनिल कुमार,सतीश पांडे सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button