अपराधकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : जब्त कफ सिरफ के मामले में पुलिस कर रही है जांच पड़ताल

एक वर्ष पूर्व भी सदर पुलिस ने पुरबपाली चौक के पास एक सवारी जीप से 646 बोतल प्रतिबंधित कोडीन कफ सिरफ जब्त किया था

किशनगंज, 20 अगस्त (के.स.)। धर्मेंद्र सिंह, ब्लॉक चौक के पास बड़ी मात्रा में जब्त किए गए प्रतिबंधित कफ सिरफ मामले की पड़ताल सदर पुलिस के द्वारा शुरू कर दी गई है। पुलिस को जो कफ सिरफ मिले है वो चौकाने वाले है। पुलिस ने एक कार से 1032 बोतल कफ सिरफ जब्त किया था। हालांकि कफ सिरफ मिलने का मामला कोई नया नहीं है। एक वर्ष पूर्व भी सदर पुलिस ने पुरबपाली चौक के पास एक सवारी जीप से 646 बोतल प्रतिबंधित कोडीन कफ सिरफ जब्त किया था। मामले में उस समय कफ सिरफ को बंगाल के रास्ते बांग्लादेश भेजे जाने की योजना थी। पुलिस ताजा मामले में भी जांच कर रही है की कही कफ सिरफ को बांग्लादेश तो नहीं भेजा जा रहा था। मामले में पुलिस की टीम स्वास्थ्य विभाग से भी सम्पर्क साध रही है। स्वास्थ्य विभाग भी अपने स्तर से कफ सिरफ मामले की पड़ताल कर रही है। वही डेढ़ वर्ष पूर्व बंगाल की चाकुलिया थाने की पुलिस भी कोडीन कफ सिरफ के मामले में जांच के लिए किशनगंज पहुंची थी। यहां गौर करे कि 17 अगस्त को सदर पुलिस ने ब्लॉक चौक के पास एक कार से 1032 बोतल कफ सिरफ जब्त किया था।कफ सिरफ पुलिस को कार में लावारिस अवस्था मे मिला था।

Related Articles

Back to top button