राज्य

अभी तक योजनाओं के लाभ से वंचित किसानों तक योजनाओं का लाभ पहुँचाई जाये-कुमार सर्वजीत।…

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-माननीय मंत्री, कृषि विभाग, बिहार श्री कुमार सर्वजीत द्वारा आज विकास भवन, नया सचिवालय, पटना अवस्थित अपने कार्यालय कक्ष में चैथा कृषि रोड मैप के आलोक में वित्तीय वर्ष 2023-24 में कृषि विभाग के लिए निर्धारित बजट के अन्तर्गत योजनाओं की स्वीकृति, कार्यान्वयन एवं व्यय की समीक्षा की गई। इस बैठक में सचिव, कृषि विभाग श्री संजय कुमार अग्रवाल, कृषि निदेशक डाॅ॰ आलोक रंजन घोष, संयुक्त सचिव श्री अनिल कुमार झा, निदेशक उद्यान श्री अभिषेक कुमार, संयुक्त सचिव श्री शैलेन्द्र कुमार, अपर निदेशक (शष्य) श्री धनंजय पति त्रिपाठी उपस्थित थे।
माननीय मंत्री ने समीक्षा के क्रम में अधिकारियों को विभागीय योजनाओं के निर्माण में तेजी लाने, समय से योजनाओं के कार्यान्वयन एवं व्यय सुनिश्चित करने का निदेश दिया। उन्हांेने कहा कि योजनाओं को बनाने के क्रम में विभागीय क्षेत्रीय पदाधिकारियों एवं किसानों से विचार-विमर्श कर क्षेत्र विशेष की आवश्यकता एवं उपयुक्तता के आधार पर योजनाओं का निर्माण किया जाये। जिस जिला में जिस प्रकार के योजना की आवश्यकता हो, वहाँ के लिए उसी प्रकार की योजना बनाई जाये। अभी तक सामान्यतः सभी जिलों के लिए एक ही प्रकार की योजना बनाई जाती है, जिसके कारण किसानों को योजना का अपेक्षित लाभ नहीं मिल पाता है, विशेषकर बीज, कृषि यंत्र एवं प्रत्यक्षण की योजना जिले की आवश्यकता के अनुकूल ही बनाई जाये।
माननीय मंत्री द्वारा राज्य योजनान्तर्गत स्कील डेवलपमेंट एवं सूक्ष्म सिंचाई जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं की अभी तक स्वीकृति नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की गई तथा इसे अविलंब स्वीकृत कराने का निदेश दिया। उन्होंने केन्द्र प्रायोजित योजनाओं में केन्द्र सरकार द्वारा केन्द्रांश की राशि समय से विमुक्त नहीं किये जाने के कारण योजनाओं के कार्यान्वयन में होने वाले विलंब के मद्देनजर केन्द्र सरकार से पत्राचार करने का निदेश दिया तथा शीघ्र राशि विमुक्त करने हेतु केन्द्र सरकार से समन्वय स्थापित करने का निदेश विभागीय अधिकारियों को दिया।
श्री कुमार ने विभागीय योजनाओं के कार्यान्वयन में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से निदेश दिया की अभी तक जितनी भी योजनाएँ कार्यान्वित की गयी है, उनके लाभुकों की सूची वेबसाइट पर अपलोड किया जाये। विभागीय योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करते हुए अभी तक योजनाओं के लाभ से वंचित किसानों तक योजनाओं का लाभ पहुँचाई जाये। उन्होंने कहा कि इस पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाये कि योजनाओं का लाभ वैसे किसानों को नहीं मिले जिन्हें बार-बार लाभ मिलता रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य में नैनो यूरिया के उपयोग को प्रोत्साहित करने हेतु प्रत्यक्षण की योजनाओं में इसे शामिल किया जाये। माननीय मंत्री ने कहा कि समय से सभी योजनाओं का लाभ बिहार के किसानों को मिले, इसे सुनिश्चित किया जाये।

Related Articles

Back to top button