नर्स की चाकू गोदकर दिनदहाडे हत्या।….

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-राजधानी पटना में नर्स की हत्या कर दी गई. मृतक मेदांता अस्पताल में नर्स के तौर पर काम करती थी. कंकड़बाग इलाके में बीच सड़क पर उसकी चाकू गोदकर हत्या की गई है. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है. पटना की कंकड़बाग पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है. हालांकि अभी तक हत्यारे की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
नर्स के पेट में घोंपा चाकू:
बताया जाता है कि पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र स्थित मेदांता हॉस्पिटल के पीछे अपराधियों ने हॉस्पिटल की नर्स सोनी कुमारी को पेट में चाकू घोंप दिया. जिसके बाद आनन-फानन में उसे नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.हत्या की वजह स्पष्ट नहीं: नर्स की हत्या क्यों हुई, अभी तक इसको लेकर कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो दोनों आपस में बात कर रहे थे, तभी अचानक लड़के ने लड़की पर चाकू से वार कर दिया गया. 5 से अधिक बार उसके सीने और पेट में चाकू घोंपा गया हैं।जिससे उसका आंत बाहर आ गया।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तफ्तीश तेज
वहीं इस बारे में जानकारी देते हुए कंकड़बाग थाना प्रभारी रवि शंकर ने बताया कि कंकड़बाग थाना क्षेत्र के साईं नेत्रालय रोड में मेदांता हॉस्पिटल में काम करने वाली नर्स सोनी कुमारी पर उसके ही किसी परिचित लड़के ने चाकू से हमला किया है. मृतक लड़की पूर्णिया की रहने वाली है. आपसी विवाद का मामला लग रहा. परिजनों के आने के बाद वजह स्पष्ट हो पाएगी. फिलहाल पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है.