किशनगंज : मोटरसाईकिल सवार दो व्यक्ति को 01 देशी कट्टा तथा 02 जिंदा कारतूस के साथ किया गया गिरफ्तार
बरामद आग्नेयास्त्र एवं गोली को विधिवत् जप्त करते हुए इस संबंध में कुर्लीकोट थाना कांड सं०-80/23 दिनांक-11.08.23 धारा-25 (1-बी)/26/35 आर्म्स एक्ट 1959 के अन्तर्गत पकड़े गये दोनो व्यक्तियों के विरूद्ध दर्ज किया गया

किशनगंज, 12 अगस्त (के.स.)। फरीद अहमद, कुर्लीकोट थाना के गश्ती दल द्वारा जमुनीगुडी़ स्थित बंधन बैंक से लगभग 100 मीटर दूर ओवर ब्रिज के नीचे रेलवे लाईन के पास पहुँची तो वहाँ 02 व्यक्ति मोटरसाईकिल लगा कर खड़े थे, जो पुलिस गाड़ी को देखकर मोटरसाईकिल से भागने लगे। तब गश्ती दल द्वारा दोनों व्यक्तियों को खदेड़कर पकड़ा गया। तत्पश्चात् दोनों व्यक्तियों की बारी बारी से तलाशी ली गई जिसमें एक के पीठु बैग से 01 कट्टा, 02 जिंदा कारतुस मोबाईल फोन तथा 3110 रूपया नकद बरामद हुआ। जिनका नाम पता पूछने पर अपना नाम मो० इरफान अंसारी पित-साबीर अंसारी, सा०-मौना, थाना-महिनवारा, जिला-सीतामढ़ी बताया गया। दूसरे व्यक्ति की तलाशी ली गई, जिसमें उनके पास से 01 मोबाईल फोन बरामद हुआ उक्त मोबाईल फोन की जाँच की गई तो उसमें कट्टा उठाये हुये उक्त व्यक्ति की फोटो देखा गया। इनसे नाम पता पूछने पर इन्होने अपना नाम मो. आरिफ अंसारी पित-मो० नईम अंसारी सा०-मौना थाना-महिनवारा, जिला-सीतामढ़ी बताया। तत्पश्चात् बरामद आग्नेयास्त्र एवं गोली को विधिवत् जप्त करते हुए इस संबंध में कुर्लीकोट थाना कांड सं०-80/23 दिनांक-11.08.23 धारा-25 (1-बी)/26/35 आर्म्स एक्ट 1959 के अन्तर्गत पकड़े गये दोनो व्यक्तियों के विरूद्ध दर्ज किया गया। तत्पश्चात् दोनों अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। टीम में कुर्लिकोर्ट थानाध्यक्ष एकबाल अहमद खाँ, परि०पु०अ०नि० अंजनी कुमार तिवारी, राजेश कुमार, प्रिंस कुमार सहित दल बल शामिल थे।