District Adminstrationकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : डीएम की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स की समीक्षात्मक बैठक आयोजित

उर्वरक की अवैध बिक्री/परिवहन पर छापामारी का निर्देश दिया। इस पर उर्वरक की कालाबाजारी न हो, स्थानीय किसान को पर्याप्त मात्रा में खाद मिल सके

किशनगंज, 12 अगस्त (के.स.)। धर्मेंद्र सिंह, जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स की समीक्षात्मक बैठक जिलाधिकारी, श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में संपन्न हुई।बैठक में अनियमित मॉनसून को देखते हुए वर्तमान में हो रही वर्षापात एवम धान की रोपनी की स्थिति, डीजल अनुदान, खाद की उपलब्धता, खाद विशेषकर यूरिया का निर्धारित मूल्य पर बिक्री, कृषि फीडर में 16 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति, नलकूप की मरम्मती सहित पीएम किसान सम्मान निधि योजना, पशुपालन एवम डेयरी से संबधित योजना आदि को लेकर डीएम द्वारा विस्तृत समीक्षा की गई एवं कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में वर्तमान में हो रही वर्षा और कृषि योग्य सभी स्थितियों पर नजर रखी जा रही है। सभी पदाधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन सुनिश्चित करें। बैठक में बताया गया कि किशनगंज जिले के अंतर्गत धान की रोपनी 85 हजार हेक्टेयर भूमि पर हो चुकी है। लगभग शत प्रतिशत आच्छादन पूरा हो चुका है।लगातार अच्छी वर्षा से धान की स्थिति सम्मान्य हो रही हैं। डीएम ने समीक्षा के क्रम में बताया कि किशनगंज जिला में उर्वरक की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में हैं। उन्होंने उर्वरक की अवैध बिक्री/परिवहन पर छापामारी का निर्देश दिया। इस पर उर्वरक की कालाबाजारी न हो, स्थानीय किसान को पर्याप्त मात्रा में खाद मिल सके। प्रत्येक हप्ता में दो छापामारी जिला कृषि पदाधिकारी के द्वारा तथा प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी एवम कृषि समन्यवय के द्वारा प्रत्येक सप्ताह 5 छापामारी करने का निर्देश दिया गया।बैठक में बताया गया कि अबतक कुल 157 छापामारी हो चुकी है। जिसमें से 19 पर अनियमितता, 1 पर प्राथमिकी और 7 का निलंबन कर अन्य संलिप्त शेष लोगो से स्पष्टीकरण की मांग की गई है। बैठक में बताया गया कि डीजल अनुदान के लिए लगभग 101 आवेदनों में से 17 किसानो को आवेदन का लाभ दिया गया। उक्त बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण व जल निस्सरन, कार्यपालक अभियंता विधुत, कार्यपालक अभियंता लघु जल संसाधन को आवश्यक निर्देश दिए गए।

Related Articles

Back to top button