अपराधठाकुरगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

ठाकुरगंज : पशु क्रूरता पर ठोस कार्रवाई की आवश्यकता

आखिर ये कौन लोग हैं जो नियम के विरुद्ध मवेशियों को छोटे से वाहन में ठुंसकर ले जाते हैं। और यह खेल खुलेआम चल रहा है जिसे ना कोई रोकने वाला है ना कोई टोकने वाला है

मवेशी चलते हुए वाहन से बाहर निकलने की कोशिश कर रही है। अनुमानित मानो कि वाहन से बाहर निकल कर खुद को आजाद करना चाहती थी। मगर वह बंधक में भी बेबस थी।

किशनगंज, 06 अगस्त (के.स.)। धर्मेंद्र सिंह/फरीद अहमद, जिले के ठाकुरगंज बहादुरगंज एनएच 327 ई रूट पर छोटे से मैजिक वाहन से रविवार को कई मवेशियों (भैंस) को ठूंस कर ले जाते हुए देखा गया। ये नजारा पौआखाली थाना क्षेत्र का है जहां पर मवेशी चलते हुए वाहन से बाहर निकलने की कोशिश कर रही है। अनुमानित मानो कि वाहन से बाहर निकल कर खुद को आजाद करना चाहती थी। मगर वह बंधक में भी बेबस थी। आखिर ये कौन लोग हैं जो नियम के विरुद्ध मवेशियों को छोटे से वाहन में ठुंसकर ले जाते हैं। और यह खेल खुलेआम चल रहा है जिसे ना कोई रोकने वाला है ना कोई टोकने वाला है। स्थानीय लोगो ने नाम नही लेने के शर्त पर बताया नई ये नजारा रोज दिखने को मिलता है। रात को तो बड़े बड़े वाहनों मे ठूस ठूसकर ले जाते है। जिला प्रसाशन को ऐसे पशु माफिया पर कार्रवाई करने की जरूरत है ताकि पशु तस्करी को रोका जा सके।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!