किशनगंजठाकुरगंजबिहारराज्य

किशनगंज : पीएम नरेन्द्र मोदी ने किशनगंज और ठाकुरगंज मे लगभग 70 करोड़ रूपए की योजनाओं का किया शिलान्यास

किशनगंज और ठाकुरगंज स्टेशन का होगा कायाकल्प विधान पार्षद डा. दिलीप कुमार जायसवाल सहित तमाम जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता रहे मौजूद

किशनगंज, 06 अगस्त (के.स.)। धर्मेंद्र सिंह, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अमृत भारत योजना के तहत 508 रेलवे स्टेशन के नव निर्माण की आधारशिला रखी। गौर करे कि इस योजना के तहत सीमावर्ती किशनगंज जिले के दो स्टेशनों यथा ठाकुरगंज और किशनगंज स्टेशन का चयन किया गया है। जहां आज भव्य शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिलान्यास कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, रेलवे यात्री परामर्श समिति के सदस्य सहित बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस सहित अन्य दलों के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया जिसमे बच्चो ने अपनी प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। वही तय समय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ठाकुरगंज में 27 करोड़ आठ लाख एवं किशनगंज स्टेशन पर 42 करोड़ तीन लाख रुपए की राशि के योजनाओं का शिलान्यास किया गया। गौर करे की अब यात्रियों को मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसना नहीं पड़ेगा। इस योजना के तहत स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए आने जाने के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार, आसपास के क्षेत्र में सौंदर्यीकरण, पार्किंग, यात्रियों को उतरने और चढ़ने के लिए पोर्च, प्रवेश कक्ष, महिला पुरुष के लिए अलग-अलग शौचालय एवं प्रतिक्षालय, नए वीआईपी कक्ष, बुकिंग काउंटर, रेलवे स्टेशन के अंदर के भाग का सुंदरीकरण, प्लेटफार्म पर शेल्टर दिव्यांगों के लिए नए शौचालय ब्लॉक, ओवरब्रिज, लिफ्ट सुविधा के विकास कार्य करवाए जाएंगे। शिलान्यास कार्यक्रम में मौजूद भाजपा के कार्यकर्ता हाथो में धन्यवाद मोदी जी लिखा हुआ तख्ती लिए हुए थे। भाजपा कार्यकर्ताओ ने शिलान्यास कार्यक्रम को ऐतिहासिक बताते हुए इसे रेलवे के विकास में महत्वपूर्ण कदम बताया है। विधान पार्षद डा. दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा की सबका विकास सब का साथ का जो नारा दिया गया था वो सफल हो रहा है। उन्होंने कहा किशनगंज के दोनो स्टेशनों को विकास की जरूरत थी और जल्द ही वंदे भारत ट्रेन भी यहां रुकेगी। डा. जयसवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया। शिलान्यास कार्यक्रम में भाजपा विधान पार्षद डा. दिलीप कुमार जायसवाल, नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान, त्रिलोकचंद जैन, भाजपा जिलाध्यक्ष सुशांत गोप, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अंकित कौशिक, अनुपम ठाकुर, कांग्रेस जिलाध्यक्ष इमाम अली चिंटू, राजद के वरिष्ठ नेता देवेन यादव, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!