प्रमुख खबरें

बिहार राज्य महिला आयोग,

त्रिलोकी नाथ प्रसाद ;-बिहार राज्य महिला आयोग, पटना के माननीय अध्यक्ष श्रीमती अश्वमेध देवी एवं माननीय सदस्य डा0 श्वेता विश्वास एवं प्रो0 गीता यादव बेगुसराय जिला के चमथा(छोटखुट) गॉव के रजनीश कुमार सिंह के 10 वर्षीय बच्ची मारिया के निर्मम हत्या की घटना की जाँच करने हेतु आज दिनांक 04.08.2023 को उनके गाँव पहुँचकर पिता रजनीश कुमार सिंह, माता एवं शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर संबंधित घटना की पूर्ण जानकारी प्राप्त की साथ ही उन्होंने पूर्ण रूप से अपना संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें न्याय दिलाने में सहयोग देने का पूर्ण आश्वासन दी। महिला आयोग की नजर इस केश पर बराबर बनी रहेगी। अपने स्तर से महिला आयोग इस मामले से संबंधित पदाधिकारी से पत्राचार कर न्याय दिलाने में सहयोग करेगी।(बनता कुमारी)कार्यालय प्रभारी

Related Articles

Back to top button