
चतरा
टंडवा: कल शाम टंडवा प्रखण्ड अंतर्गत मिश्रौल ग्राम में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट शुभारंभ अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि माननीय जिला परिषद् उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी शामिल हुए। उनके आगमन पर खिलाड़ियों ने व आयोजित समिति ने जोश व उत्साह के साथ जिस आत्मीयता से स्वागत किया तत्पश्चात खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किए व फीता काट कर एवं कीक मार कर टूर्नामेंट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। वहीं उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल मनुष्य को शारीरिक तथा मानसिक रूप से स्वस्थ बनाते हैं। नियमित रूप से कोई खेल खेलने से चित्त प्रसन्न रहता है तथा शरीर स्वस्थ और फुर्तीला रहता है। खेलों में शारीरिक अंगों का ठीक तरह विकास होता है। मन में उल्लास और उत्साह रहने से मनुष्य को जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सफलता प्राप्त होती है।


