झारखंडविचार

कारगिल विजय दिवस में सम्मिलित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के बच्चे हुए सम्मानित – पूर्व सैनिक सेवा परिषद

कारगिल विजय दिवस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के बच्चों को पुरस्कृत किया गया : पूर्व सैनिक सेवा परिषद।

आज अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की एक टीम स्थानीय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में जाकर उन सभी बच्चों को पुरस्कृत और सम्मानित किया, जिन्होंने कारगिल विजय दिवस समारोह के दिन 26 जुलाई 2023 को पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति नगर भवन में देशभग्ति से ओत प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया था।

मौके पर उपस्थित महा सचिव दिनेश गुप्ता ने सभी बच्चों,
संगीत शिक्षक अंजनी जी, और स्कूल प्रबंधन को इस प्रस्तुति के लिए धन्यवाद दिया। प्रतिनिधिमंडल में महासचिव दिनेश गुप्ता के अलावा कोषाध्यक्ष दयाशंकर शर्मा, सचिव समता प्रसाद शर्मा और पेंशन अधिकारी कामाख्या नारायण सिंह शामिल थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!