राज्य

वाहन चेकिंग अभियान में वसूला गया 6,500 का जुर्माना

गुड्डू कुमार सिंह –आरा : तरारी प्रखण्ड स्थित सिकरहटा थाना गेट के सामने सोमवार को सिकरहटा थाना की पुलिस द्वारा दोपहिया वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। वाहन चेकिंग अभियान का नेतृत्व सिकरहटा थानाध्यक्ष पवन कुमार व एएसआई अंकुर ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान सड़क से बगैर हेलमेट के गुजरने वाले लोगों की बाइक जब्त करते हुए उनसे जुर्माना वसूला गया। बगैर हेलमेट के बाइक चलाने वालों का पाँच सौ का चालान काटा गया। जो शाम तक चलता रहा। सहायक अवर निरीक्षक पवन कुमार ने बताया कि जिला पुलिस पदाधिकारी प्रमोद कुमार के निर्देशानुसार चेकिंग अभियान चलाया गया। बाइक चालको की सुरक्षा हेतु एसपी प्रमोद कुमार निर्देशन में बिना हेलमेट की सवारी कर रहे बाईक चालको से जुर्माना वसूलने का सख्त निर्देश प्राप्त है ,जिसके के आलोक में वाहन जाँच अभियान चलाया गया । अभियान के दौरान पुलिस द्वारा लोगो को निर्देश दिया गया कि बाइक में हेलमेट और कागजात साथ में लेकर चलें। ताकि आपलोगों को असुविधा न हो। उन्होंने सभी लोगों से अनिवार्य रूप से हेलमेट लगाकर बाइक चलाने की अपील की। इस दौरान वाहन चेकिंग अभियान के दौरान 13 दो पहिया वाहनों से 06 हजार 500 रुपये का जुर्माना वसूला गया। वाहन चेकिंग अभियान में थानाध्यक्ष पवन कुमार एएसआई अंकुर समेत बिहार पुलिस के सशस्त्र बल के कई जवान शामिल थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!