राज्य

स्थानांतरित बीइओ को दी गई भावपूर्ण विदाई

गुड्डू कुमार सिंह । पीरो प्रखंड में बतौर प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यरत रघुनंदन चौधरी के स्थानान्तरण के पश्चात एक समारोह के दौरान उन्हें भावपूर्ण विदाई दी गई। स्थानीय शहीद भवन में श्री चौधरी के सम्मान में आयोजित समारोह के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी अहसन ने अपने संबोधन के दौरान श्री चौधरी को एक कर्तव्यनिष्ठ, निष्ठावान व समर्पित अधिकारी बताते हुए कहा कि एक साथ तीन प्रखंडों का प्रभार होने के बावजूद वे विभागीय काम में हमेशा अव्वल रहे। उन्होंने कहा कि श्री चौधरी जैसे अधिकारी के बूते ही भोजपुर जिले का परफार्मेंस सराहनीय रहा है। वही समारोह में मौजूद अनुमंडल पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार, बीडीओ सुनील कुमार गौतम, बीपीआरओ मनीष कुमार पटेल, बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह मंटू, प्रखंड अध्यक्ष गोरखनाथ सिंह, टेट-एसटेट उतीर्ण नियोजित शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने निवर्तमान बीइओ रघुनंदन चौधरी के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए उनकी जमकर प्रशंसा की। निवर्तमान बीइओ रघुनंदन चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि पीरो प्रखंड में दो साल के कार्यकाल के दौरान यहां के शिक्षकों, अधिकारियों व आमलोगों से जो स्नेह व सहयोग मिला उससे मैं अभिभूत हूं। यहां बिताए पल मेरे लिए सदैव यादगार रहेगें। यहां के शिक्षकों से मिले सहयोग व स्नेह को मैं कदापि विस्मृत नहीं कर पाउंगा । वैसे मैंने अपनी क्षमता के अनुरूप भरपूर सेवा देने की कोशिश की। कार्यक्रम का संचालन महिपाल सिंह ने किया। मौके पर नव पदस्थापित बीइओ अर्पणा को भी सम्मानित किया गया। समारोह में राजीव रंजन राय, संतोष कुमार, जहांगीर खान, जीतेन्द्र पटेल,ओमप्रकाश चौधरी, आरिफ रौनक, बिन्दू कुमारी, राघवेन्द्र कुमार, सेराज खान, धर्मेन्द्र कुमार यादव सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button