किशनगंज : पोठिया और बहादुरगंज प्रखंड के कटाव स्थल का डीएम ने किया भ्रमण
डीएम सुबह में पोठिया के बुधरा और दामलबाड़ी पंचायत में जलजमाव और रोड कटाव का निरीक्षण करने पहुंचे। बुधरा पुल रामगंज बेलवा रोड पर अत्यधिक पानी का बहाव होने से अंदर के 7 पंचायत का संपर्क भंग हो गया था

किशनगंज, 15 जुलाई (के.स.)। धर्मेंद्र सिंह, संभावित बाढ़ और अत्यधिक वर्षापात को लेकर डीएम श्रीकांत शास्त्री ने पोठिया और बहादुरगंज प्रखंड के कटाव स्थल का किया भ्रमण। सड़क कटाव और तदनुसार राहत एवम बचाव का लिया जायजा। गौर करे कि रात्रि से हो रहे वर्षापात के कारण कई पंचायत में सड़क कटाव होने की सूचना प्राप्त हो रही थी। तदालोक में डीएम सुबह में पोठिया के बुधरा और दामलबाड़ी पंचायत में जलजमाव और रोड कटाव का निरीक्षण करने पहुंचे। बुधरा पुल रामगंज बेलवा रोड पर अत्यधिक पानी का बहाव होने से अंदर के 7 पंचायत का संपर्क भंग हो गया था। ग्रामीण कार्य प्रमंडल के अभियंता को युद्ध स्तर पर कार्य कर आवागमन बहाल करने का निर्देश दिया गया।
इसी प्रकार चिचुआबाड़ी पोठिया सड़क के डायवर्सन पर जलजमाव से डायवर्सन क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण आवागमन बंद हो जाने पर संबंधित विभाग के अभियंता को वैकल्पिक मार्ग तैयार करने का निर्देश दिया गया। बगल में निर्माणधीन पुल को अस्थाई रूप से अप्रोच तैयार कर हल्के वाहन के आने जाने हेतु कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया। बहादुरगंज अंचल के महेशबथना पंचायत मसानगांव ग्राम में सड़क कटाव का भी डीएम ने निरीक्षण कर संबधित अभियंता को ह्यूम पाइप लगाने और वैकल्पिक व्यवस्था करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के क्रम में अनुमंडलाधिकारी, संबंधित विभागीय अभियंता और अंचलाधिकारी उपस्थित थे। डीएम ने अत्यधिक वर्षापात में सड़क कटाव, जल जमाव, वैकल्पिक व्यवस्था हेतु कार्य को लेकर गुणवत्ता के साथ मानक अनुरूप कार्य करने का निर्देश दिया है।