देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

प्रसाशन के नाक के नीचे सट्टे का कारोबार जारी….

केवल सच ने आईपीएल मैच का सट्टा खेले जाने का पर्दाफांस करने का वादा किया था  अब अपने अंतिम चरण में है,लीग मैच समाप्त हो चुके है और अब फाइनल की लड़ाई शरू हो चुकी है,केवल सच ने जिला प्रसाशन का ध्यान जिले में लाखों करोड़ों के वारे न्यारे करने वाले सट्टा बाजार के बारे में खुलासा करके किया था किंतु आईपीएल मैचों में सटोरियो ने होशियारी के साथ प्रसाशन के नाक के नीचे सट्टे का कारोबार जारी रखते हुए लाखो के वारे न्यारे किए, जिले में आईपीएल 10 में अनुमानित 50 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम के करीब सट्टा कारोबार होने की सूचना केवल सच को सूत्रों से मिल रही है,इस काले कारोबार में भाया मुम्बई से दुबई तक पहुंच रखने वाले सट्टेबाजी के सूरमाओं ने लाखो के वारे न्यारे किये है और नवजवान पीढ़ी के भविष्य और जमा पूंजी को लील कर इस आईपीएल सीजन में जमकर कारोबार किया‍।एक नवजवान ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि उसने सट्टे के पैसों की भरपाई कर्ज लेकर की है बदनामी के डर से हारे हुए पैसो को चुकाने के लिए उसे महंगे ब्याज में कर्ज लेकर सट्टे की रकम को चुकानी पड़ी,इस नवजवान की तरह ही कई नवजवानों ने अपनी जमा पूंजी को आईपीएल में सट्टा में हार कर बर्बाद कर दिया और माथे पर कर्ज हुआ सो अलग।जिले में पूर्व में सट्टेबाजी से जुड़े एक सट्टेबाज ने गुप्त रूप से केवल सच को बताया कि सट्टे में जो सट्टा संचालित करता है उसी को मुनाफा होता है जिसको बुकी के रूप में लोग जानते है,हालांकि जिले में पिछले तीन दशक से क्रिकेट मैचों में सट्टे का कारोबार तेजी से आगे बढ़ रहा है और कई बुकी भी(सट्टा संचालक) सैकड़ो नवजवानों को इसकी लत लगा चुके है और जल्द से जल्द लखपति और करोड़पति बनने के चक्कर मे भोले भाले युवक सटोरियो के चुंगल में फंसते जाते है और इसी का फायदा बुकी उठाते है,अब आईपीएल अपने अंतिम चरण में है और हारे हुए युवक जैसे तैसे पैसो का इंतजाम करके अपनी रकम वापिस पाने के चक्कर मे मोटा दांव लगा सकते है अगर कोई युवक पैसो को चुकाने के लिए कोई बड़ी वारदात या कोई बड़ा अपराध भी कर दे तो कोई बड़ी बात नही।तात्पर्य यह है कि जिला प्रसाशन के नाक के नीचे होने वाले इस काले कारोबार पर नजर रखते हुए बुकियों को धर पकड़ना होगा और बर्बाद होती युवा पीढ़ी को इस जुए की दलदल से निकाल बाहर करने में अपनी भूमिका निभानी होगी।

रिपोर्ट-धर्मेन्द्र सिंह 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!