किशनगंजन्यायपालिकाराज्य

किशनगंज : महिलाओं के जागरूकता हेतु विधिक जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन

महिलाओं से संबंधित विभिन्न कानून, महिला एवं संविधान, परिवार लॉ, दीवानी एवं फौजदारी लॉ, श्रम अधिनियम, पी०एन०डी०टी० एक्ट आदि पर जानकारी दिए

किशनगंज, 12 जुलाई (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार, नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश के आलोक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज द्वारा सदर अस्पताल परिसर, किशनगंज में महिलाओं के जागरूकता हेतु विधिक जागरूकता शिविर का बुधवार को आयोजन किया गया। विधिक जागरूकता शिविर में मनीष कुमार, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज ने महिला से संबंधित कई कानूनों पर चर्चा किए साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा दी जाने वाली मुफ्त विधिक सेवा के संबंध में भी महिलाओं को जानकारी दिए। जागरूकता शिविर में रिसोर्स पर्सन फरजाना बेगम तथा रचना कुमारी ने महिलाओं से संबंधित विभिन्न कानून, महिला एवं संविधान, परिवार लॉ, दीवानी एवं फौजदारी लॉ, श्रम अधिनियम, पी०एन०डी०टी० एक्ट आदि पर जानकारी दिए। उपाधीक्षक, सदर अस्पताल डा० अनवर हुसैन, डा० मंजर आलम, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, असिस्टेंट प्रोफेसर डा० रकीब आलम आदि ने भी महिलाओं के अधिकारों के बारे में बताया। जागरूकता कार्यक्रम में आशा कार्यकर्ता, जीविका दीदी, आंगनबाड़ी सेविका तथा ए०एन०एम० छात्राओं ने भाग लिया।कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ संपन्न हुआ। ज्ञात हो की राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार, नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज के द्वारा दिनांक 12 से 31 जुलाई के बीच किशनगंज जिला में महिलाओं को जागरुक करने हेतु 03 विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसी कड़ी में दूसरा विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन 14 जुलाई के पूर्वाहन 11 बजे ठाकुरगंज प्रखंड कार्यालय परिसर में किया जाएगा एवं तीसरा विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन 30 जुलाई को पूर्वाहन 11 बजे रचना भवन, किशनगंज में किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button