
किशनगंज, 08 जुलाई (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिला शतरंज संघ द्वारा शनिवार को एक नि:शुल्क ऑनलाइन ओपन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें महाराष्ट्र, अरुणाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, कोलकाता, मालदा सहित अपने देश के विभिन्न क्षेत्रों से लगभग दो दर्जन खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस ओपन प्रतियोगिता में अपने जिले के जिला चैंपियन खिलाड़ी रोहन कुमार ने एक बार पुन: प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि यूपी के अचिंतो कुमार द्वितीय स्थान पर रहे। उपरोक्त जानकारी जिला शतरंज संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा आयोजन सचिव कमल कर्मकार ने दी। उन्होने आगे कहा कि इसके अगले स्थानों पर क्रमशः प्रिंस कुमार, आयुष कुमार, वैभव दुग्गर (अरुणाचल प्रदेश), जयब्रोतो दत्ता, मुकेश कुमार, अनुज सिंह, आरवी श्रीवास्तव (कोलकाता), धान्वी कर्मकार, सुरोनोय दास, अथर्व सिन्हा (महाराष्ट्र), अनिमेष कुमार, शौर्य रॉय (मालदा), रवि कुमार एवं अन्य ने जगह बनाई। इस प्रतियोगिता के शीर्ष विजेता खिलाड़ियों को नगद राशि प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। जिला शतरंज संघ परिवार के टीटू बदवाल, मनोज गट्टानी, मनीष जालान, मिक्की साहा, डा० शैलेंद्र, दानिश इकबाल, डा० सौरभ कुमार, आलोक कुमार, आसिफ इकबाल, डा० एम आलम, डा० एमएम हैदर, विनीत अग्रवाल, सुनील कुमार जैन, मंजू देवी दुग्गर, रवि राय, डा० नुसरत जहां, संजय किल्ला, डा० शेखर जालान, सुनील कुमार अग्रवाल, मनीष कासलीवाल, मुनव्वर रिजवी, अविनाश अग्रवाल, रूपेश कुमार झा, राजेश कुमार दास, कमोलिका चक्रबर्ती सारस्वत सहित दर्जनों लोगों ने विजेता खिलाड़ी सहित शेष खिलाड़ियों को भी अपने संघ द्वारा आयोजित की गई इस प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु बधाई दी है।