District Adminstrationकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित जनजातीय योजनाओं के कार्यान्वयन पर समीक्षात्मक बैठक आहूत

अध्यक्ष शंभू कुमार सुमन, राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग, बिहार की अध्यक्षता में केंद्र एवम राज्य सरकार द्वारा संचालित जनजातीय योजनाओं के कार्यान्वयन पर समीक्षात्मक बैठक रचना भवन, डीआरडीए में गुरुवार को आहूत की गई

किशनगंज, 06 जुलाई (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, अध्यक्ष शंभू कुमार सुमन, राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग, बिहार की अध्यक्षता में केंद्र एवम राज्य सरकार द्वारा संचालित जनजातीय योजनाओं के कार्यान्वयन पर समीक्षात्मक बैठक रचना भवन, डीआरडीए में गुरुवार को आहूत की गई। समीक्षा के क्रम में अनुसूचित जनजाति के लाभुको के विभिन्न प्रकार के बंदोबस्त भूमि की बेदखली एवं ऑपरेशन भूमि दखल-दिहानी योजना के कार्यान्वयन एवं भूमि विवाद से संबंधित विभिन्न स्तर के मुकदमों पर लाभ पहुंचाने संबंधी समस्याओं पर सभी अंचल अधिकारी, राजस्व पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया। साथ ही, बंदोबस्त भूमि की अवैध बिक्री जमाबंदी के निरस्तीकरण संबंधी मामलों का त्वरित निष्पादन करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया। सभी अंचलाधिकारी को अनुसूचित जनजाति के लोगो को जमीन से संबंधित भूमि का दखल दिलाने का निर्देश दिया गया।अन्य विभिन्न योजनाओं की गहन समीक्षा की गई। बैठक में अपर समाहर्त्ता अनुज कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी संदीप कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी अमिताभ कुमार गुप्ता, निर्देशक डीआरडीए, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आईसीडीएस, महाप्रबंधक, उद्योग विभाग, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, सभी सीडीपीओ एवं पदाधिकारी कर्मी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button