योजनाराज्य

पलामू प्रमंडल के लोगों को झारखंड मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना का लाभ दिलाने की प्रक्रिया शुरू

पलामू प्रमंडल के लोगों को झारखंड मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना का लाभ दिलाने की कवायद शुरू हो गई है। ग्रामीणों को योजना का लाभ मिले, इसके लिए पलामू क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार के सचिव अनवर हुसैन ने आज आयुक्त कार्यालय में बस ऑनर एसोसिएशन एवं बस मालिकों के साथ बैठक की। उन्होंने बस ऑनर एसोसिएशन, बस मालिक एवं उनके प्रतिनिधियों को झारखंड मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही इसके सफल क्रियान्वयन में सहयोग की अपेक्षा जताई। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन एवं बस मालिकों के सहयोग से पलामू प्रमंडल के लोग सुगम यात्रा कर सकेंगे। ग्रामीण क्षेत्र में रह रहे निवासियों को इस योजना का फायदा मिले, इसके लिए मिलकर प्रयास करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इस योजना से संचालन से गांव में रहने वाले छात्र- छात्राएं शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रखंड, अनुमंडल एवं जिला मुख्यालय तक आवाजाही करने में आसानी होगी। सुगम परिवहन की व्यवस्था होने से छात्र- छात्राओं को उच्चस्तरीय शिक्षा के लिए बाहर जाने में सुविधा होगी। ग्रामीणों को बेहतर चिकित्सा प्राप्त करने के लिए भी प्रखंड, अनुमंडल मुख्यालय एवं जिला मुख्यालय जाने में सहुलियत होगी। किसान अपने उपज को बाजार तक आसानी से पहुंचा सकेंगे, जिससे उन्हें मुनाफा होगा। राज्य सरकार ने झारखंड मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना की शुरुआत की है, ताकि आमजनों को सुगम परिवहन की व्यवस्था सुनिश्चित हो सके। इस योजना से प्रत्येक नागरिक को लाभ मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि झारखंड मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के तहत संचालित परिवहन व्यवस्था में वरिष्ठ नागरिक,व, छात्र-छात्रा, कुछ केटेगरी के दिव्यांगजन, विधवा पेंशन से आच्छादित महिला तथा राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त झारखंड आंदोलनकारियों को यात्रा किराया में रियायत भी मिलने वाली है।

बैठक में बस ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष, उनके प्रतिनिधि एवं बस मालिकों ने भी सुझाव दिए। कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कई छोटी वाहनें चलाई जा रही है, जिसका परमिट नहीं होता है। बिना परमिट वाले वाहनों के संचालन पर रोक लगाई जाए या उन्हें परमिट बनवाने के लिए प्रेरित करते हुए सरल प्रक्रिया अपनाई जाए, ताकि वे परमिट लेकर ही वाहनों का परिचालन करें। इसके अलावा वाहन संचालन से संबंधित अन्य सुझाव भी दिया।

बैठक में पलामू क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार के सचिव अनवर हुसैन, प्रशाखा पदाधिकारी राजीव रंजन तिवारी, पलामू के बस ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह, गढ़वा के बस ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष मंसूर खान के अलावा सत्येंद्र सिंह, उमाकांत सिंह, गोखुला मिश्रा, कृष्ण विजय सिंह, संपूर्णानंद पांडेय एवं गढ़वा के आशुतोष मिश्रा, नंदलाल प्रसाद आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!