ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बिहार:-पटना में खुल गया पहला साइबर थाना।…

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-साइबर अपराध को रोकने के लिए बिहार के पहले साइबर थाना का उद्घाटन शुक्रवार को पटना में हुआ. आईजी राकेश राठी ने पटना के बेली रोड में साइबर थाना परिसर का उद्घाटन किया. राकेश राठी ने कहा कि साइबर अपराध से जुड़े मामलों के त्वरित निष्पादन हेतु बिहार के हर जिले में साइबर पुलिस थाना खोलने की शुरुआत हो चुकी है।

ऑनलाइन ठगी, हैकिंग, पर्सनल डाटा का दुरुपयोग, बुलिंग, और ऑनलाइन थ्रेट जैसे मामलों से जुड़ी शिकायतें साइबर थाने में दर्ज करा सकते हैं.

उन्होंने कहा कि सभी साइबर थानों को उनके जिलों के साइबर पुलिस थाना के नाम से जाना जाएगा. साइबर पुलिस थाना द्वारा जिला के अन्य थाना में साइबर से संबंधित कांडों में आवश्यक तकनीकी सहयोग प्रदान किया जाएगा. साथ ही पीड़ित साइबर अपराध से जुड़े मामले कहीं भी दर्ज करा सकते हैं. ऐसे सभी मामलों में घटनास्थल साइबर स्पेस माना जायगा. साथ ही कोई थानाध्यक्ष घटना स्थल के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करने से इनकार नहीं कर सकता है.

पटना में खुले पहले साइबर थाना में डीएसपी स्तर के अधिकारी को प्रभार दिया गया है. यह पटना और बिहार का यह पहला साइबरथाना है जहां अत्याधुनिक तरीके से साइबर फ्रॉड के मामले का उद्भेदन होगा. इस अवसर पर पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा के साथ-साथ सभी बड़े अधिकारी मौजूद थे. इस अवसर पर पटना के आईजी ने लोगों से अपील किया कि जैसे ही आपके साथ साइबर फ्रॉड की जानकारी मिले आप तत्काल थाना में आकर इसका शिकायत दर्ज कराएं।

उन्होंने कहा कि साइबर थाना को शिकायत मिलने पर ट्रांजेक्शन की प्रक्रिया पर रोक लगाई जा सकती है. उन्होंने कहा कि यहां अत्याधुनिक तरीके से सभी उपकरण लगाया गया है।

Related Articles

Back to top button