ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

जिला पदाधिकारी, पटना डॉ. चंद्रशेखर सिंह द्वारा आज महिला चरखा समिति, जगत नारायण रोड, कदमकुआं के निर्माणाधीन भवन का स्थल निरीक्षण किया गया एवं निर्माण कार्य में प्रगति का जायज़ा लिया गया।…

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-विदित हो कि महिला चरखा समिति, कदमकुआँ की स्थापना लोकनायक जयप्रकाश नारायण की धर्मपत्नी श्रीमती प्रभावती देवी द्वारा की गयी थी। मा. मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर बनाये जा रहे महिला कुटीर उद्योग प्रशिक्षण-सह-रोज़गार केंद्र के निर्माणाधीन भवन का कार्य इसी माह में पूरा कर लिया जाएगा।

महिला चरखा समिति में दो यूनिट है। आधारभूत संरचना विकास प्राधिकार, उद्योग विभाग एवम स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, कार्य प्रमंडल-१ द्वारा इसका निर्माण किया जा रहा है।

पहला यूनिट महिला कुटीर उद्योग प्रशिक्षण-सह-रोज़गार केन्द्र है। इसमें महिलाओं को कुटीर उद्योग जैसे पापड़ एवं अचार बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा रोजगार का अवसर उपलब्ध कराया जाएगा। इसका निर्माण लगभग 6.50 करोड़ की लागत से बिहार सरकार के उद्योग विभाग द्वारा किया गया है। यह तीन मंजिला भवन है। इसमें महिलाओं के प्रशिक्षण, कुटीर उद्योग उत्पादन, रोजगार तथा प्रशिक्षणार्थियों के लिए आवासन की समुचित सुविधा रहेगी। माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा दिनांक 08 अक्टूबर, 2022 को लोकनायक जयप्रकाश नारायण की पुण्य तिथि के अवसर पर स्थल निरीक्षण किया गया था एवं निर्माण कार्य में तेजी लाने का निदेश दिया गया था। इसके बाद निर्माण कार्य में तेजी आया तथा यह इसी माह जून में पूरा हो जाएगा। डीएम डॉ सिंह ने फिनिशिंग टच देने का निदेश दिया।
दूसरे यूनिट में आँगनवाड़ी प्रशिक्षण केन्द्र के लिए अलग से तीन मंजिला भवन बनाया जा रहा है। इसे स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमण्डल-1 द्वारा बनाया जा रहा है। जिलाधिकारी ने निरीक्षण में पाया कि कार्य की प्रगति संतोषजनक नहीं है। उन्होंने धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की। कार्यपालक अभियंता, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमंडल-1 द्वारा जिलाधिकारी को आश्वस्त किया गया कि 15 अगस्त, 2023 तक इसे पूरा कर लिया जाएगा।

पूरब की दिशा में चाहरदीवारी एवं गेट के निर्माण कार्य के लिए उद्योग विभाग द्वारा प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। वर्तमान में निविदा स्तर पर है।

गौरतलब है कि प्रशिक्षणार्थियों की संख्या अधिक होने के कारण पुराने भवन से कार्य करने में परेशानी होती थी। इसलिए माननीय मुख्यमंत्री जी के निदेश पर नए भवन का निर्माण किया जा रहा है। नया भवन का निर्माण पूरा हो जाने पर पुराने भवन की भी मरम्मति एवं रंग-रोगन पूरा करने का निदेश दिया गया।

Related Articles

Back to top button