किशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : खगड़ा स्टेडियम में सेकेंड ताइक्वांडो चैंपियनशिप का हुआ आयोजन

कुल 35 प्रतिभागी प्रतियोगिता में हुए शामिलकिशनगंज, 04 जून (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, ताइक्वांडो एसोसिएशन के द्वारा रविवार को खगड़ा स्टेडियम में ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। ताइक्वांडो चैंपियनशिप को लेकर तैयारी की जा रही है। प्रतियोगिता सुबह सात बजे से शुरू हुई। प्रतियोगिता में जिले के अलग अलग आयु वर्ग के खिलाड़ी शामिल हुए। लड़के व लड़कियों में अलग अलग आयु वर्ग के कुल 35 प्रतिभागी शामिल हुए। जिसमें बालिका सीनियर वर्ग में पल्लवी कुमारी, रूबी कुमारी को गोल्ड मेडल, सहबत बानो को सिल्वर मेडल, जूनियर बालिका वर्ग में मेघना कश्यप, असमत रेजा, निशा कुमारी को गोल्ड मेडल, तान्या श्री को सिल्वर, सब जूनियर बॉयज में शुभोदीप जोरदार को गोल्ड मेडल, रुद्रा मंडल, ऋत्विक मजूमदार व ऋषभ दास को गोल्ड मेडल, सब जूनियर गर्ल में एम मतीन, प्रियोसि देव, दिव्यांशा रंजन, परिधि जैन को गोल्ड मेडल सीनियर ब्वॉयज में दिव्यांश दर्श, फरहान अख्तर, ताहा जेड खान, अनीश राज को गोल्ड मेडल व ओम सिन्हा को सिल्वर मेडल मिला। सीनियर बालिका गर्ल में दिशा नायर, फाल्गुनी दास को गोल्ड मेडल मिला।सभी सफल प्रतिभागियों को अलग अलग भार के कैटेगरी में मेडल प्रदान किया गया। चैंपियनशिप में रेफरी के रूप में सादिक अख्तर, शादान परवीन, पंकज कुमार, अमरदेव तांती, मो० जोहार ने अच्छी भूमिका निभाई। प्रतियोगिता में किशनगंज ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष वरीय अधिवक्ता शिशिर दास, उपाध्यक्ष शफ़ा सैयद हसन, सदस्य मो० वसीम मौजूद थे। खेल के आयोजन को लेकर खिलाड़ियों व अभिभावकों में उत्साह का माहौल था। चैंपियनशिप के आयोजनकर्ता ने बताया कि खगड़ा स्थित शहीद असफाकुउल्लाह खां स्टेडियम परिसर में ताइक्वांडो चैंपियनशिप का सफल आयोजन किया गया है। यहां अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी राज्य स्तरीय खेल में हिस्सा लेंगे।

Related Articles

Back to top button