ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

इस्लामपुर नप चुनाव के लिए अंतिम दिन 38 लोगो ने भरा पर्चा।

सोनू कुमार:-हिलसा (नालंदा):-इस्लामपुर नगर निकाय चुनाव के लिये हिलसा अनुमंण्डल कार्यालय में चल रही नामंकन का दौर बुधवार को खत्म हो गया। नामंकन के अंतिम दिन अलग अलग पदों के लिये कुल 38 उम्मीदवारों ने नामंकन का पर्चा दाखिल किया।अंतिम दिन नामंकन को लेकर सुवह से लेकर शाम तक अनुमंण्डल कार्यालय में काफी गहमागहमी का माहौल रहा। दिन भर जिंदाबाद के नारे गूंजते रहे।नामंकन के बाद हर कोई उम्मीदवार अपनी जीत का दावा करते दिखे।अंतिम दिन भीड़ को देखते हुए प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद दिखी। निर्वाचन पदाधिकारी सह एसडीओ सुधीर कुमार ने बताया कि इस्लामपुर नगर परिषद चुनाम के लिये अनुमंण्डल कार्यालय में चल रहे नामंकन समय खत्म हो गया। अंतिम दिन मुख्य पार्षद पद 2, उपमुख्य पार्षद पद के लिये 4 एव वार्ड पार्षद पद के लिये 32 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया है। इस निकाय चुनाव के लिये मुख्य पार्षद पद के लिये कुल दस, उपमुख्य पार्षद के लिये 15 और वार्ड पार्षद पद के लिये कुल 110 उम्मीदवारों का नामंकन पत्र दाखिल हुए है। अब नामंकन पत्रों की सवीक्षा और नाम वापसी की प्रक्रिया के बाद उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटित किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!