अपराधकिशनगंजठाकुरगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

ठाकुरगंज : पौआखाली थाना क्षेत्र से होकर हो रही है पशु तस्करी

किशनगंज, 14 मई (के.स.)। फरीद अहमद, जिला के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत पौआखाली थाना क्षेत्र से होकर रविवार को मवेशियों की तस्करी करते हुए देखा गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुम्हिया के रास्ते सिमलबाड़ी बूढ़ी कनकई नदी को पार करते हुए पौआखाली के रास्ते मवेशियों की तस्करी बदस्तूर जारी है। सूत्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार मवेशी तस्करी के लिए माफिया दिहारी मजदूर का इस्तेमाल करते हैं जिसके कारण कभी भी एसएसबी की कार्यवाही में बड़े माफिया नहीं पकड़ाते और मवेशियों के साथ मवेशियों को ले जाते हुए दिहारी मजदूर पकड़ा जाते हैं। संबंधित विभाग को इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है और चिन्हित कर बड़े पशु तस्करों, माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की आवश्यकता है ताकि पशु तस्करी को रोका जा सके।

Related Articles

Back to top button