ठाकुरगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

ठाकुरगंज : नशा मुक्त भारत एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान कार्यक्रम का किया गया आयोजन

किशनगंज, 10 मई (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह/फरीद अहमद, बुधवार को 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, ठाकुरगंज की ई-समवाय कदुविटा द्वारा ग्राम कदुविटा, में मधुकर अमिताभ, कमान्डेंट, के दिशा निर्देश पर “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान एवं नशा मुक्त भारत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे निरीक्षक दिगर राम के द्वारा कदुविटा के लोगों को नशा न करने के लिए जागरूक और नशे से होने वाले नुकसान के बारे मे बताया गया। आधुनिक समय में नशा का प्रचलन बहुत बढ़ गया है। बच्चे तो कई प्रकार के नशा करने लगे हैं, जिनमें शराब, ड्रग्स और हेरोइन शामिल हैं। बच्चों का नशे में रहना गंभीर चिंता का विषय है। बच्चों के हाथ में देश का भविष्य होता है। इससे आने वाली पीढ़ी पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है एवं इसके साथ ही जनता को बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान के तहत जागरूक किये जाने का कार्य भी किया गया। लोगों को समाज में लड़की के शिक्षित होने के फायदे के बारे में बताया गया तथा सब से निवेदन किया की अपने अपने बेटी को तथा समाज के सभी बेटियों को पढ़ाने पर पूरा ध्यान दिया जाए।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!