ताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़

भोजपुर-मारूतीनन्दन स्टेडियम में आयोजित प्रखण्ड स्तरीय फुटबाल कप प्रतियोगिता के रोमांचक फाइनल मुकाबले में कोसियर की टीम नो सारा को हराकर ट्रॉफी जीती।

आयोजन समिति की ओर से विजेता और उप विजेता टीमों के खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान की गई।

गुड्डू कुमार सिंह। तरारी प्रखण्ड के मारूतीनन्दन स्टेडियम में आयोजित प्रखण्ड स्तरीय फुटबाल कप प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में दोनों ही टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। मैच के पहले हाफ में सारा के राहुल ने शानदार गोल दाग कर अपनी टीम को 1-0 से बढ़त दिलाई। दूसरे हाफ में कोसियर के मुकेश ने गोल दाग मैंच को और रोमाचंक बना दिया। लेकिन अंतत खेल बराबरी पर समाप्त हुई ,इसके बाद पेनाल्टी शूट से कोसियर की टीम ने बाजी मार ली। मुख्य अतिथि तरारी के मुखिया जयप्रकाश सिंह उर्फ निनि,तरारी के जीला पार्षद सदस्य जितेन्द्र प्रताप सिंह ,व विरेन्द्र सिह ;ने विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। उपेन्द्र कुमार ने रेफरी के रूप में सराहनीय भूमीका निभाई।वही निर्णोयक भूमीका में संतोष राम,रवि कुमार ,विजय कुमार ,रामेश्वर शर्मा ने सहयोग किया।

Related Articles

Back to top button