मधुबनी जिला के जयनगर प्रखंड स्थित नगर पंचायत के सुरेका अतिथि भवन प्रांगण में आज मन की बाते का 100 एपिसोड पूर्ण होने पर विधानसभा स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

सुरेश कुमार गुप्ता– कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष सूरज गुप्ता ने किया ।कार्यक्रम में एलसीडी के माध्यम से माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र कुमार जी का मन की बाते सुने ,इस कार्यक्रम में बूथ संख्या 218 के जनता सहित प्रखंड क्षेत्र के सदस्य गण मौजूद हुए ।जयनगर में आज 51 जगह कार्यक्रम होना है ।जिसमे जयनगर में छह जगह पर होना है ।जिसमे देवधा उतरी ,जयनगर बस्ती में आंगनबाड़ी केंद्र ,सेलरा,बेलही पूर्वी,बेलही दक्षणी जयनगर ,देवधा दक्षिणी में कार्यक्रम हुई ,आगे अन्य जगह भी कार्यक्रम किया गया ।कार्यक्रम की समाप्ति पर खजौली विधानसभा क्षेत्र के विधायक अरुण शंकर प्रसाद के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित बुजुर्ग महिला सीता देवी को 100 एपिसोड पूर्ण होने पर साल ओढाकर सम्मानित किये ।
मौके पर खजौली विधायक अरुण शंकर प्रसाद,मण्डल अध्यक्ष उद्धव कुँवर,रश्मि गुप्ता,सूरज गुप्ता,धर्मेंद्र भारद्वाज,सन्तु नायक,नीलेश कुमार सिंह,अरबिंद तिवारी,रमेश चन्द्र झा,सुधीर खरगा,प्रमिला पूर्वे, अमरेश झा,सीता देवी,आनन्द पूर्वे, नीतीश प्रधान सहित सैकड़ो की संख्या में आमजन सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।