किशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : 23वीं नि:शुल्क वार्षिक शतरंज प्रतियोगिता 6 मई से।

किशनगंज, 28 अप्रैल (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, आगामी 6 मई से 14 मई तक जिला शतरंज संघ द्वारा अपनी 23वीं नि:शुल्क वार्षिक शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन इंडोर स्टेडियम डुमरिया में करवाया जा रहा है। इस संबंध में शुक्रवार को विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा आयोजन सचिव कमल कर्मकार ने बताया कि यह नि:शुल्क बड़ी प्रतियोगिता अपने जिले के शतरंज खिलाड़ियों के हित में बोर्जस डायग्नोस्टिक सेंटर एवं अल्ट्रासाउंड, भारतीय स्टेट बैंक खगड़ा शाखा, राठौड़ ट्रेडर्स, दिल्ली पब्लिक स्कूल, टॉप लाइन, लाइटहाउस, मारवाड़ी युवा मंच, अमन ड्रीम होम प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स हैलो फ्रेंड्स, हसन ब्रदर्स, संघ के उपाध्यक्ष मो० कलीमुद्दीन, श्रीमती रिंकी झा एवं रुपेश कुमार झा के सहयोग से करवाया जा रहा है। इस प्रतियोगिता की विशेषताओं के बारे में उन्होंने बताया कि इसमें अपने जिले के विभिन्न विद्यालयों से करीब 1500 खिलाड़ियों के भाग लेने की संभावना है। वर्ग प्ले से लेकर आगे तक कुल 34 विभागों में इस प्रतियोगिता को संपन्न करवाया जाएगा। इसमें करीब 300 पुरस्कार बांटे जाएंगे तथा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु खिलाड़ियों में उत्साह चरम पर है।

Related Articles

Back to top button