District Adminstrationकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : फरिंगगोला फ्लाई ओवर को शीघ्र चालू करने का डीएम ने दिया निर्देश।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी, श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में तकनीकी पदाधिकारियों की बैठक समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में मंगलवार को आयोजित की गयी। बैठक में डीएम द्वारा विभागवार समीक्षा की गई। तकनीकी पदाधिकारियों के कार्यो की समीक्षा के क्रम में सभी कार्यपालक अभियंता के दायित्व व कार्यो और उपलब्धि की समीक्षा किया गया। समीक्षा के क्रम में बिहार राज्य पुल निर्माण निगम को फरिंगोला फ्लाई ओवर को शीघ्र चालू करने का निर्देश दिया गया। पोठिया प्रखंड में स्वीकृत प्रखंडस्तरीय स्टेडियम निर्माण हेतु अग्रेतर कार्रवाई प्रारंभ करने एवम निर्माणाधीन खेल भवन-सह-व्यायामशाला भवन शीघ्र निर्माण कार्य पूर्ण कर हस्तांतरण करने हेतु बिहार राज्य भवन निर्माण निगम, पूर्णिया को निदेशित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा निर्माणाधीन योजनाओं को गुणवत्तापूर्ण ससमय पूरा करने का निर्देश दिया गया। समीक्षा के दौरान खेल भवन के पीछे और स्टेडियम से सटे खाली स्थान पर चिल्ड्रन पार्क विकसित करने पर विमर्श हुआ। तदनुसार प्रस्ताव तैयार करने हेतु नगर परिषद किशनगंज को निर्देश दिए गए। डीएम के द्वारा सभी नगर निकाय में नियमित साफ सफाई हेतु उनके कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। साथ ही, नगर निकाय बहादुरगंज में पार्क सौंदर्यीकरण आदि का भी निर्देश दिया गया। इस बैठक में जिला स्तरीय विभिन्न विभागों के पदाधिकारी यथा कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद किशनगंज, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, ग्रामीण कार्य एवं इससे संबंधित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button