अपराधब्रेकिंग न्यूज़

आरा:-भूमी विवाद में गरजी बंदूके 02 किशोर समेत 06 जख्मी।….

इमादपुर थाना क्षेत्र के बिहटा गाँव में मकान निर्माण के दौरान शनिवार को जमकर हुई गोलीबारी

गुड्डू कुमार सिंह:-तरारी।इमादपुर थाना क्षेत्र के बिहटा गांव में मकान निर्माण के दौरान शनिवार को दो पक्षों के बीच हुई ,बकझक के बाद गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा बिहटा इलाका गूंज उठा। वहीं पास में ही अपने घर के दरवाजे पर बैठे 08 वर्षीय यश कुमार उर्फ रामजी ,सत्यम उर्फ भरत कुमार 06 वर्ष ,निशी कुमारी 16 वर्ष , गोल्डी कुमारी 18 वर्ष ,सुन्दरकालो देवी 75 वर्ष ,विष्णु सिह 40 वर्ष को गोली आ लगी जिससे वह जख्मी हो गया। जिसके बाद सूचना पर घटना स्थल पर पहुंचे इमादपुर थानाध्यक्ष ओमप्रकाश व पूर्व जीला पार्षद सदस्य शौलेन्द्र राम द्वारा सभी जख्मीयो को आनन फानन में इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तरारी पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां इलाज के बाद चिकित्सकों ने उसे खतरे से बाहर बताया है।

क्या था मामला :

जख्मी विष्णु ने बताया कि बिहटा के ही श्यामलाल सिंह ,रामाकान्त सिंह ,श्यामाकान्त सिंह, सीआरपीएफ जवान शिवजी सिंह ,शुभभ सिंह निर्माण कार्य कें दौरान आए और बोले की काम ठीक ठाक से चल रहा है ,इसके बाद सभी लोग चले गए ,व करीब आधे घंटे के अन्तराल के दौरान पुनः दरवाजे पर पहुँच गाली गलौज करने लगे और बोले की काम बन्द करो ,काम नही होगा। तू- तू , मैं-मैं से शुरू हो गया,जिसको लेकर सभी बच्चे व महिलाए दौड कर देखने के लिए दरवाजे पर पहुंचे ही थी की विरोधी पक्ष ने ताबड़तोड़ फायरिग शुरू कर दिया गया। इस दौरान निशी कुमारी,गोल्डी कुमारी यश कुमार उर्फ रामजी,सत्यम कुमार उर्फ भरत कुमार सुन्दर कुमार बिष्णु सिंह को गोली का छर्रा आ लगी। विष्णु सिंह के अनुसार घटना स्थल पर लगभग 20-30 राउंड फायरिंग की गई।

पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो गए आरोपी :

इस संबंध में सीडीपीओं राहुल सिह ने बताया कि जमीनी विवाद में एक पक्ष से फायरिंग कि गई है। जख्मी के पिता रामलाल सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी चल रही है। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपी राहुल सिंह ,तरारी थानाध्यक्ष विजय कुमार ,सिकरहटा थानाघ्यक्ष पवन कुमार ,चौरी थानाध्यक्ष ,सहार थानाध्यक्ष ,मनीन्द्र कुमार सिंह

मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की। घटना स्थल से आरोपी पक्ष के लोग फरार हो गए थे। लेकिन एस डीपीओ राहुल सिह के नेतृत्व में इमादपुर थाना की पुलिस की तत्पर्यता से श्यामाकान्त व शुभम पिता पुत्र को गिरफ्तार करने में कामयाब हो गई वही बाकी आरोपी फरार हो गए थे भारी संख्या में पुलिस वहां कैंप कर रही है।

Related Articles

Back to top button