ताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़

जमशेदपुर, सरकार की नियोजन नीति के विरोध में छात्रों के झारखंड बंद का परसुडीह व करनडीह समेत ग्रामीण इलाकों में रहा व्यापक असर, बंद रही दुकानें

तारकेश्वर गुप्ता : जमशेदपुर : सरकार की नियोजन नीति के विरोध में छात्रों का झारखंड बंद परसुडीह व करनडीह समेत जिले के ग्रामीण इलाकों में सफल रहा। सुबह से ही दुकानें बंद रहीं। इन इलाकों में यातायात भी ठप रहा। सड़क जाम होने से लोग आवागमन नहीं कर सके। इसके अलावा ऑटो और बसें भी नहीं चलीं। इसके चलते स्कूल जाने वाले छात्रों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। दुकानें बंद होने से भी लोग परेशान रहे। पुलिस कर्मियों के समझाने पर छात्रों ने रसोई गैस, दूध आदि इमरजेंसी सामान लेकर जाने वाली गाड़ियों को जाने दिया। छात्रों ने आदित्यपुर को जमशेदपुर से जोड़ने वाली सड़क पर भी जाम लगाया था। इससे जमशेदपुर आने वाले लोग भी परेशान रहे। ट्रक जमशेदपुर में प्रवेश नहीं कर सकीं। इससे उद्योग का भी काफी नुकसान हुआ।

Related Articles

Back to top button