अपराधकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : दो ट्रैक्टर की चोरी का पुलिस ने किया उदभेदन, दो गिरफ्तार।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, शहर के कजलामनी के पास व हलीम चौक से हुई दो ट्रैक्टर की चोरी का उदभेदन करते हुए पुलिस ने मंगलवार की शाम अलग अलग स्थानों से दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी मो० नदीम लहरा फूल वाड़ी वार्ड नंबर-08 व दूसरा युवक मनिर खगड़ा काला चूक का रहने वाला है।कार्रवाई सदर थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा की गई। पुलिस ने शहर से चोरी हुए दो ट्रेक्टर को बरामद कर लिया है। ट्रैक्टर की बरामदगी रामपुर चेक पोस्ट के समीप से की गई है। पहले एक बदमाश को टीम ने हिरासत में लिया। जिसने चोरी की घटना का खुलासा करते हुए अन्य का नाम बताया। इसकी निशानदेही पर टीम ने दूसरे बदमाश को पकड़ा गया। जिसके पास से एक ट्रैक्टर बरामद किया गया। एक ट्रैक्टर को मझिया के एक भट्टे का पास छोड़ा गया था। दोनो ही घटना में पुलिस को सीसीटीवी फुटेज हाथ लगे थे। टीम में सदर थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह, अवर निरीक्षक तरुण कुमार तरुणेश, कुणाल कुमार, सहायक अवर निरीक्षक संजय कुमार यादव, मेघनाथ चौधरी, मो० मोइनुद्दीन, नथुनी ठाकुर शामिल थे। एक ट्रैक्टर कजलामनी रोड में मो० शाहजहां के घर के पास से चोरी हुई थी व एक ट्रैक्टर हलीम चौक के पास से चोरी हुई थी।

Related Articles

Back to top button