ठाकुरगंज : ओवरलोड जीआर इंफ्रा कंस्ट्रक्शन कम्पनी के वाहनों को स्थानीय लोगो ने रोका, किया सड़क जाम, थानाध्यक्ष ने कहा मुझे इसकी सूचना नही।

किशनगंज-ठाकुरगंज/फरीद अहमद, जिले के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत कुर्लीकोर्ट थाना क्षेत्र के पिपरीथान चौंक पर मंगलवार को स्थानीय युवाओं द्वारा ओवरलोड जीआर इंफ्रा रोड कंस्ट्रक्शन कम्पनी के वाहनों को रोकर सड़क जाम किया। मुखिया अनुपमा देवी का कहना है कि कुछ माह पूर्व जीआर कंपनी द्वारा पिपरीथान चौक पर स्थित मंदिर को तोड़ा गया था जो कि अभी तक निर्माण नहीं हुआ है और तकरीबन इस बात को 8 माह हो गए, मंदिर निर्माण के नाम पर सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है।
वहीं दूसरी तरफ नियमों को ताक पर रखते हुए जीआर इंफ्रा द्वारा ओवरलोड वाहनों का परिवहन करवाया जा रहा है भीगे हुए बालू को ही ओवरलोड कर डंपर के माध्यम से ले जाया जाता है जिसके कारण ओवरलोड डंपर से पानी गिरते हुआ जाता है। वही उनका कहना है कि बालू को पहले स्टॉक किया जाना चाहिए सायद उसके बाद लोड करके फिर परिवहन किया जाना चाहिए। आगे उन्होंने कहा कि ओवरलोड वाहनों के परिचालन से ग्रामीण सड़के भी क्षतिग्रस्त हो रही है। गौरतलब हो कि ओवरलोड वाहनों के परिचालन को लेकर पूर्व में भी स्थानीय मुखिया अनुपमा देवी के द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश सहित कई जगहों पर आवेदन दिया गया था लेकिन अब भी इस पर कोई कार्रवाई होती नजर नहीं आ रही है। मुखिया ने कहा कि सरकार को ओवरलोड वाहनों के रोकथाम के लिए इस पर ध्यान देना चाहिए।
सुरेश तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि थोड़ी सी जमीन लेकर जीआर इंफ्रा द्वारा नदी को अत्यधिक गहराई से खोदा जा रहा है और 100 सेफ्टी दिखाकर हजारों सेप्टी माल निकाला जा रहा है वही इससे सरकारी राजस्व में भी भारी नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि शायद खनन विभाग की मिलीभगत से यह सारा काम हो रहा है तभी तो विभाग कार्यवाही नहीं कर रही हैं।
उन्होंने कहा कि पहले सुनने में आता था कि 40-50 वर्ष पूर्व नदी में सुखवा बहकर आया है इतनी गहराई से नदी का खनन किया गया है कि पुराने जमाने के सुखवा लकड़ी भी निकल रहा है। वही इस संबंध में स्थानीय थानाध्यक्ष इकबाल अहमद खां ने कहा कि सड़क जाम और उक्त मामले की मुझे कोई सूचना नहीं दी गई है। इस संबंध में खनन विभाग से भी जानकारी के लिए दूरभाष नं 9470736200 पर संपर्क किया गया परंतु उन्होंने फोन नहीं उठाया।