District Adminstrationकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : डीसीएलआर ने अंचलाधिकारियों के साथ की बैठक।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित भूमि सुधार उपसमाहर्ता के कार्यालय में शनिवार को भूमि सुधार उपसमाहर्ता ने जिले के सभी अंचलाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की। बैठक में डीसीएलआर चंदन कुमार मंडल ने मौजूद अंचलाधिकारियों से अपने अपने अंचलों के अद्यतन स्थिति के बारे में जानकारी ली। साथ ही ऑनलाइन मोटेशन को लेकर वर्तमान स्थिति की समीक्षा की गई। राजस्व संबंधी मामलों को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिया। यह भी समीक्षा की गई की अंचलों में दाखिल खारिज की स्थिति क्या है। कितने मामले निष्पादित किये गये और कितने मामले अब तक लंबित है। एक माह में दाखिल खारिज के कितने मामलों में आवेदन आते हैं। मोटेशन में सुधार को लेकर परिमार्जन की स्थिति की भी पड़ताल की गई। डीसीएलआर श्री मंडल ने कहा कि मोटेशन में सुधार को लेकर जो परिमार्जन किया जाता है उसे संबंधित अंचल के अंचलाधिकारी गंभीरता से लेंगे। समय पर मामलो का निष्पादन करेंगे। इसके अलावे अतिक्रमण वाद की भी समीक्षा की गई। अंचल में जो भी अतिक्रमण वाद लंबित है उनका ससमय निष्पादन करेंगे। बैठक में सदर अंचल के अंचलाधिकारी समीर कुमार सहित ठाकुरगंज, बहादुरगंज, पोठिया, टेढ़गाछ, कोचाधामन व दिघलबैंक के सीओ मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button