District Adminstrationकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : पोठिया प्रखंड के सभी पंचायत में पंचायती राज विभाग की योजनाओं का एक साथ जिला स्तरीय जांच टीम ने किया निरीक्षण।

डीएम ने रायपुर पंचायत में क्षेत्र भ्रमण कर राज्य सरकार की क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं का किया निरीक्षण।

  • प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ एवम संवेदनशील बनाने के निमित डीएम के द्वारा क्षेत्र भ्रमण करने समेत विभिन्न सुदूरवर्ती पंचायतों में विशेष शिविर के माध्यम से योजनाओं का लाभ धरातल पर उतारने हेतु लगातार प्रयासरत।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ एवम संवेदनशील बनाने के निमित जिलाधिकारी, श्रीकांत शास्त्री ने पोठिया प्रखंड के 22 पंचायत में संचालित पंचायती राज विभाग के योजनाओं का निरीक्षण जिला स्तरीय टीम से करवाया है। डीएम ने स्वयं रायपुर पंचायत में भ्रमण कर विभिन्न क्रियान्वित योजनाओं का जायजा लिया। डीएम श्रीकांत शास्त्री ने पोठिया के रायपुर पंचायत अंतर्गत औचक निरीक्षण भ्रमण कर पंचायत में क्रियाशील पंचायती राज विभाग की योजनाओं समेत अन्य योजनाओं, विद्यालय का निरीक्षण किया गया। डीएम श्री शास्त्री रायपुर पंचायत में औचक निरीक्षण हेतु उत्क्रमित मध्य विद्यालय, धोबनिया पहुंच गए। डीएम ने विद्यालय में पठन पाठन, मूलभूत सुविधाओं, शिक्षको की उपस्थिति, साफ सफाई आदि का निरीक्षण किया। मौके पर एक शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। निरीक्षण के क्रम में प्रधानाध्यापक को निर्देश दिए गए हैं। निरीक्षण के क्रम में डीएम पंचायती राज विभाग की योजनाओं का बिंदुवार निरीक्षण किया। मुख्य रूप से योजनाओं को ग्राम सभा से पारित करवाने, मास्टर रोल संधारण, मापी पुस्त, प्राक्कलन अनुरूप कार्य की गुणवत्ता आदि का अवलोकन किया गया है। निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन के निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है। इसी प्रकार अन्य 21 पंचायत में जिला स्तरीय प्रशासनिक अधिकारियों के नेतृत्व में गठित जांच टीम ने निरीक्षण किया है। तदनुसार निरीक्षण प्रतिवेदन के आधार पर कार्रवाई अपेक्षित है। मुख्य रूप से पंचायती राज विभाग की योजनाओं यथा नवनिर्मित छठ घाट, सड़क में पेवर्स ब्लॉक, सड़क निर्माण, शौचालय, नाला निर्माण आदि का निरीक्षण किया गया। ज्ञातव्य हो कि स्वयं डीएम के द्वारा क्षेत्र भ्रमण कर योजनाओं का निरीक्षण करते हुए उसकी प्रभाविकता का अनुश्रवण लगातार किया जा रहा हैं। गठित टीम में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एक तकनीकी पदाधिकारी (अभियंता) और संबंधित पंचायत के पंचायत सचिव को रखा गया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!