भूख हड़ताल में पहुंचे जाप नेता पप्पू यादव के निशाने पर रहे केंद्र और बिहार सरकार के राजनेता।…

जिस पर लगे थे आरोप उसी ने जूस पिलाकर तोड़ा अनशन
समस्याओं के समाधान किए बिना टूटा अनशन
गुड्डू कुमार सिंह। तरारी प्रखंड के जनसमस्याओं के सामाधान के लिए लगातार तीन दिन से चल रहे भुख हड़ताल प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार जिज्ञासु व जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने रितेश कुमार को जूस पीला कर कर अनशन समाप्त कराया । अनशनकारी जाप रितेश कुमार को समर्थन देने पहुंचे जाप सुप्रीमों पप्पू यादव ने सम्बोधन करते हुए कहा की जन कल्याण हेतू ना केन्द्र सरकार के मंत्री विधायक ,सांसद ना ही बिहार सरकार में शामिल मंत्री विधायक यां सांसद रूची ले रहे है केवल अगडे पिछडे ,जाति धर्म में उलझा कर जनता को धोखा दे रहे है यही नही उन्हे ने एक गीत जैसा भी है मेरा पति देवता है कें माध्यम से जाति व पाँटी कें नाम पर प्रतिनिधी चुनने वालों मतदाताओ को भी दोषी ठहराया।जाप सुप्रीमों ने कहा की भ्रष्टाचार के दोषी पदाधिकारी नहीं राजनेता है क्योंकि उनकी पदस्थापना बिना चढ़ावे के नहीं हो पाती । वहीं अनशन स्थल स्थल पर पहुंचे प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार जिज्ञासु ने कहा कि भ्रष्टाचार में लिप्त कर्मियों एवं दलालों को चिन्हित कर दंडित करने का काम शीघ्र ही किया जाएगा । जाप सुप्रीमो व प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के आश्वासन पर जाप नेता रितेश कुमार ने प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार जिज्ञासु एवं जॉप सुप्रीमो पप्पू यादव के हाथों जूस पीकर आमरण अनशन तोड़ा ।
अनशनकारी रितेश कुमार ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ यह शुरुआत थी,। अगर प्रखंड कार्यालय के कार्यशैली में तत्काल बदलाव नही होती हैं तो पुनः जोरदार आदोलन का आगांज किया जायेगा। अनशन में शामिल होने पहुँचे ,जाप नेता सह पूर्व विधायक भाई दिनेश, जाप जिला अध्यक्ष आशुतोष सिंह, कमलेश तिवारी, डॉ बबन यादव, रघुपति यादव, सुजीत कुशवाहा, इंजीनियर विशाल कुशवाहा, संजय यादव, सुरेंद्र लहराबादी,रवि यादव, दीपक यादव, अमरजीत सम्राट, दिनेश प्रसाद, अनील सिंह, रामराज राम उमाशंकर यादव कमलेश राम नंदजी यादव अनिल महतो मिथिलेश कुमार आसीफ अली , शिव बच्चन राम, सुमंत शाह, उमा शंकर यादव, नकुल सिंह समेत सैकड़ों लोग शामिल थे ।