अपराधकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : पुलिस के द्वारा अलग मामलों में तीन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, सदर थाना की पुलिस के द्वारा शनिवार देर शाम अलग अलग मामलों के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इन्हें अलग अलग स्थानों से पकड़ा गया। पहले मामले में कांड संख्या 336/19 के आरोपी संजू चौहान उर्फ संजय चौहान बालीचुका, चौहान बस्ती ग्वालपोखर निवासी को गिरफ्तार किया गया। पकड़ा गया आरोपी बीते चार वर्षों से गिरफ्तारी के डर से फरार चल रहे थे। इनके विरूद्ध न्यायालय से कुर्की जप्ती का आदेश भी निर्गत था। परन्तु यह अपनी गिरफ्तारी से भागे फिर रहे थे। एएलटीएफ प्रभारी सहायक अवर निरीक्षक संजय कुमार यादव व पुलिस बल के साथ कैलाश चौक के पास से गिरफ्तार किया। उक्त कांड के अनुसंधानकर्ता कामेश्वर राय है। पकड़े गए आरोपी को रविवार को जेल भेज दिया गया। दूसरे मामले में पुलिस के द्वारा ई-रिक्शा से बैट्री चोरी के आरोप में रंगे हाथों एक युवक को पकड़ा गया। पकड़ा गया युवक गोलू रॉय पश्चिमपाली का रहने वाला है। मामले में अख्तर बंगाल के सठियारा, चाकुलिया निवासी जो पेशे से ई-रिक्शा चालक है। इनकी ई-रिक्शा कॉलटेक्स के पास लगी हुई थी। तभी आरोपी व्यक्ति इनके ई-रिक्शा से बैट्री खोलकर तेजी से भाग रहा था। पीड़ित ई-रिक्शा चालक की नजर पड़ी तब चौक के पास मौजूद पुलिस की मदद से आरोपी व्यक्ति को पकड़ा गया। अवर निरीक्षक राहुल कुमार व सहायक अवर निरीक्षक उदय शंकर सिंह कार्रवाई में शामिल थे। तीसरे मामले में पुलिस ने मोतिहारा हाट चौक के पास विदेशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पकड़ा गया व्यक्ति नारायण दास मोतिहारा का रहने वाला है। पुलिस ने उसके पास 3 लीटर 650 एमएल विदेशी शराब बरामद किया। मोतिहारा हाट चौक के पास एएलटीएफ प्रभारी एएसआई संजय कुमार यादव क्षेत्र में गश्त लगा रहे थे। तभी आरोपी व्यक्ति हाथ में थैला लिए हुए भागने लगा। भागने के कारण संदेह के आधार पर एएलटीएफ प्रभारी संजय कुमार यादव के द्वारा उक्त व्यक्ति को खदेड़ कर पकड़ लिया गया तथा कारण पूछने पर घबरा गया। उनके हाथ में टंगे थैले की तलाशी ली गई। जिसमें विदेशी शराब बरामद किया गया।

Related Articles

Back to top button